- मास्टर अक्षय कुमार स्मृति अंतर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता में 17 प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया
पटना (रजनीश के झा) सेंट माइकल्स हाई स्कूल का छात्र मास्टर अक्षय कुमार था.एक हादसे में छात्र की मौत हो गई.तब से मास्टर अक्षय कुमार स्मृति अंतर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. सेंट माइकल्स हाई स्कूल में स्विमिंग पूल है. इसको हिन्दी में तरण ताल कहते हैं. तरण का अर्थ है तैरना जो संस्कृत के तृ धातु से बना है. हालांकि, आम बोलचाल में ज़्यादातर लोग स्विमिंग पूल ही कहते हैं. आज मास्टर अक्षय कुमार स्मृति अंतर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता में 17 प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया.इस प्रतियोगिता में सेंट माइकल्स हाई स्कूल का दबदबा रहा.स्कूल का वरिष्ठ (लड़के),वरिष्ठ (लड़कियाँ), रिले (लड़के) और रिले (लड़कियाँ) बाजी मारकर सेंट माइकल्स हाई स्कूल 112 अंक लेकर ओवरऑल चैम्पियन बना.लिट्रा वैली स्कूल को 81 अंक मिला.वह फर्स्ट रनर-अप बना.सेंट डोमिनिक सैवियो हाई स्कूल को 44 अंक मिला. वह सेकंड रनर - अप बना. वहीं सेंट डोमिनिक सैवियो हाई स्कूल को 10 अंक मिला.स्कूल के सब-जूनियर (लड़के) भाग लिये.लिट्रा वैली स्कूल की सब-जूनियर (लडकियाँ) को 08 अंक मिला.लिट्रा वैली स्कूल के जूनियर (लड़के) को 13 अंक मिला.सेंट जेवियर्स हाई स्कूल को 15 अंक इंटर (लडकियाँ) को मिला.लिट्रा वैली स्कूल सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल 13 अंक मिला.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें