पटना : फिल्म "हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह" का भव्य ट्रेलर हुआ रिलीज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024

पटना : फिल्म "हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह" का भव्य ट्रेलर हुआ रिलीज

Chhath-bhojpuri-film-trailor
पटना (रजनीश के झा)। बिहार और उत्तर प्रदेश में मनाए जाने वाले प्रसिद्ध छठ महापर्व की पृष्ठभूमि पर आधारित भोजपुरी फिल्म "हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह" का भव्य ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। यह फिल्म छठ पर्व की महिमा और उसकी गहरी धार्मिक आस्था को खूबसूरती से प्रस्तुत करती है, जो दर्शकों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने वाली है। इस फिल्म का निर्माण वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। फिल्म के निर्माता  प्रदीप सिंह, विनय सिंह और प्रतीक सिंह हैं, जो भोजपुरी फिल्मों के लिए एक नई ऊंचाईयों की तरफ प्रयासरत हैं। फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक लाल बाबू पंडित ने किया है, जबकि अरविंद तिवारी ने फिल्म की कहानी लिखी है। 


Chhath-bhojpuri-film-trailor
4 मिनट 17 सेकेण्ड के ट्रेलर वाले इस फिल्म "हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह" को लेकर निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि यह फिल्म हमारे समाज और संस्कृति से गहरे जुड़ी हुई है, खासकर छठ महापर्व के धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को खूबसूरती से प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा, "छठ पूजा बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है, और इसे लेकर लोगों की भावनाएं बहुत गहरी होती हैं। हमने इस फिल्म के जरिए छठ पूजा की महिमा और उसकी परंपराओं को बड़े पर्दे पर सजीव रूप में दिखाने का प्रयास किया है।" प्रदीप सिंह ने यह भी कहा कि फिल्म में छठी मैया के प्रति श्रद्धा, भक्तों के समर्पण, और पर्व के दौरान समाज में आने वाली एकता को बड़ी बारीकी से उकेरा गया है। उनका मानना है कि यह फिल्म दर्शकों को अपनी जड़ों से जोड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा, "हमने इस फिल्म के जरिए पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों को भी सशक्त रूप से उभारने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म न केवल मनोरंजन करेगी बल्कि दर्शकों के दिलों को भी छू लेगी।" वहीं, फिल्म को लेकर अंजना सिंह ने कहा कि "हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह" छठ पर्व की धार्मिक महत्ता और उसमें निहित सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों को प्रस्तुत करती है। फिल्म का ट्रेलर दर्शाता है कि किस तरह यह महापर्व लोक आस्था का पर्व बनकर सामाजिक एकता और मानवता के मूल्यों को बढ़ावा देता है। फिल्म में छठ पूजा के दौरान व्रतियों की कठिन तपस्या, संकल्प, और उनकी मनोकामना पूरी होने की कथा को बड़े ही भावपूर्ण और सारगर्भित तरीके से दिखाया गया है। 


आपको बता दें कि फिल्म "हे छठी मईया हमार मनसा पुरईह" भोजपुरी की ट्रेंडिंग स्टार अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य और रितेश उपाध्याय मुख्य भूमिका में हैं। इनके साथ अपर्णा मल्लिक, माया यादव, रिंकू भारती, जे नीलम, स्वीटी सिंह राजपूत, सुशील सिंह, ललित उपाध्याय, दीपक सिन्हा जैसे कलाकारों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। फिल्म के संगीत का जिम्मा  ओम झा  ने संभाला है, जिन्होंने छठ महापर्व की भावना और भक्तिभाव को ध्यान में रखते हुए मधुर धुनें तैयार की हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव और अरविंद तिवारी हैं। छायांकन आर. आर. प्रिंस ने किया है और  संपादन धरम सोनी ने किया है। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी और सोनू प्रीतम ने किया है।  कला निर्देशन रणधीर एन दास, कॉस्ट्यूम डिज़ाइन विद्या-विष्णु ने किया है। फिल्म के ट्रेलर और पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य बॉलीवुड उमंग  द्वारा किया गया है, जबकि इंटर 10 रंगीला के बैनर तले फिल्म के म्यूजिक को रिलीज़ किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: