वाराणसी : बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 अक्टूबर 2024

वाराणसी : बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक

  • अगले आदेश तक झांकी दर्शन ही होंगे, दर्शन की नई व्यवस्था आज से लागू

Baba-vishwanath-varanasi
वाराणसी। बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गयी है। दर्शन की नई व्यवस्था अगले आदेश तक लागू की गई है। मंदिर में भक्तों की भीड़ के बाद व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है। भक्तों को अब बाबा के दर्शन अरघा लगा कर या फिर झांकी दर्शन से ही होंगे। बता दें कि बाबा के दरबार में बीती रात सप्तऋषि व श्रृंगार आरती के मध्य गर्भगृह का कपाट सफाई के लिए खोला गया। भक्तों की संख्या ज्यादा होने से व्यवस्था बिगड़ गई। कई भक्त असंतुलित होकर गिर गए और इसका लाइव प्रसारण भी कैद हो गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए मंदिर प्रशासन ने अगले आदेश तक नई व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया है। 


गर्भगृह में भीड़ हुई बेकाबू, अरघे में गिरे श्रद्धालु

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में देर शाम श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू हो गई। हालत यह थी कि भीड़ के दबाव के कारण दो श्रद्धालु अरघे में गिर गए। पूरा दृश्य श्री काशी विश्वनाथ धाम के लाइव प्रसारण में भी कैद हो गया। इसे देश ही नहीं दुनिया भर के श्रद्धालुओं ने भी देखा ओर इसका वीडियो भी वायरल हुआ। सोमवार शाम को सप्तर्षि आरती के बाद गर्भगृह में श्रद्धालुओं को स्पर्श दर्शन के लिए प्रवेश दिया गया। हालांकि मंदिर प्रशासन इस प्रकरण में संबंधित दोषी कर्मचारियों, अधिकारियों को चिन्हित कर उन के विरुद्ध कार्यवाही की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: