सीहोर : जिला संस्कार मंच के तत्वाधान में मनाई मिसाइल मैन कलाम की जयंती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2024

सीहोर : जिला संस्कार मंच के तत्वाधान में मनाई मिसाइल मैन कलाम की जयंती

  • डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी के बारे में प्रकाश डाला

Missileman-birth-anniversery
सीहोर। हर साल की इस साल भी शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में श्रद्धा भक्ति सेवा समिति और जिला संस्कार मंच के तत्वाधान में मंगलवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मेन स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला संस्कार मंच के उपाध्यक्ष समाजसेवी धर्मेन्द्र माहेश्वरी ने पुष्प अर्पित कर विचार संगोष्ठी के दौरान डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी के बारे में प्रकाश डाला। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर्व पर उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया। इस मौके पर श्री माहेश्वरी ने कहा कि डॉ. कलाम को भारतीय मिसाइल प्रोग्राम का जनक माना जाता है। जब उन्होंने देश के सर्वोच्च पद पर राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, तो देश के सभी वैज्ञानिकों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा, सपने वे नहीं होते, जो रात में सोते समय नींद में आए, बल्कि सपने वे होते हैं जो रात में सोने ही न दें। कार्यक्रम के दौरान मजदूर संघ के अध्यक्ष राजकुमार पुरविया का स्वागत केन्द्र के प्रभारी नटवर कुशवाहा, मनोज दीक्षित मामा, आकाश राय, एचडीएफसी बैंक के राहुल माहेश्वरी, कमलेश राय आदि ने किया। इस मौके पर केन्द्र के प्रभारी श्री कुशवाहा ने कहा कि छात्रों और युवा पीढ़ी को दिए गए उनके प्रेरक संदेश तथा उनके स्वयं के जीवन की कहानी देश की आने वाले कई पीढिय़ों को भी सदैव प्रेरित करने का कार्य करती रहेगी। न केवल भारत के लोग बल्कि पूरी दुनिया मिसाइल मैन डॉ. कलाम की सादगी, धर्मनिरपेक्षता, आदर्शों, शांत व्यक्तित्व और छात्रों व युवाओं के प्रति उनके लगाव की कायल थी।

कोई टिप्पणी नहीं: