मधुबनी : यूडीआईडी कार्ड जागरूकता रथ रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024

मधुबनी : यूडीआईडी कार्ड जागरूकता रथ रवाना

Udid-card-awareness
मधुबनी (रजनीश के झा)। शत प्रतिशत लाभुकों को यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु आयोजित मधुबनी ज़िले में विशेष शिविर के प्रचार-प्रसार को लेकर आज जागरूकता रथ को डीआरडीए परिसर से डीडीसी दिपेश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। कार्यक्रम में सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डायरेक्टर डीआरडीए ,जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी आदि शामिल हुए। प्रचार प्रसार रथ मधुबनी के सभी प्रखंडों में जा कर UDID कार्ड एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में आमजनों को जागरूक करने का कार्य करेगा। सदर अस्पताल सहित सभी अनुमंडलीय अस्पताओ में जिले के सभी दिव्यांगजनों का बनाया जाएगा यूडीआईडी कार्ड। शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर स्थान एवं तिथि निर्धारित कर कैम्प का आयोजन किया गया है। कैम्प की सफलता  पूर्वक संचालन को लेकर डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने दिए कई निर्देश।गौरतलब हो कि 01.04.2021 से ऑफलाइन निर्गत दिव्यांकता प्रमाण पत्र राज्य में  मान्य नही है, उसकी जगह ऑनलाइन सत्यापित दिव्यांकता प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। दिव्यांगजनों का UDID कार्ड निर्गत करने हेतु स्थल व तिथि का निर्धारण निम्नरूपेण किया गया है।-:

सदर अस्पताल सिविल सर्जन कार्यालय, मधुबनी

दिनांक 17.10.2024 से 19.10.2024 तक


अनुमंडल अस्पताल, बेनीपट्टी 

दिनांक 21.10.2024 से 22.10.2024 तक


अनुमंडल अस्पताल, जयनगर

दिनांक 24.10.2024 से 25.10.2024 तक


अनुमंडल अस्पताल, झंझारपुर

दिनांक 28.10.2024 से 29.10.2024 तक


अनुमंडल अस्पताल, फुलपरास

दिनांक 01.11.2024 से 02.11.2024 तक



निम्न दस्तावेजों के साथ दिव्यांकजन प्रमाणीकरण कैंप में आयेंगे

1. आधार कार्ड की छाया प्रति 

2. फूल फोटोग्राफ

3. दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि पूर्व से निर्गत किया गया हो तो)

4. मोबाइल नंबर 

कोई टिप्पणी नहीं: