जमशेदपुर ,22 अक्टूबर, सजगता,संयम और सावधानी से तेजी से बढ़ते साइबर फ्रॉड से बचाव किया जा सकता है. साइबर ठगी के शिकार से बचाव के लिए एक जागरुकता कार्यक्रम मंगलवार को जमशेदपुर नए कोर्ट परिसर के समीप स्थित एमजीएम अस्पताल कॉलेज के नर्सिंग स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन द्वारा आयोजित किया गया. साइबर ठगी के विरुद्ध जागरुकता के उद्देश्य से आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यशाला के पहले चरण में नर्सिंग स्कूल के प्रशिक्षुओं सहित शिक्षक व कॉलेज कर्मचारी लाभान्वित हुए. जमशेदपुर साइबर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर श्रीनिवास कुमार, कुणाल राजा, अमित अभिषेक, राहुल रॉय के साथ साइबर पीस संस्था की प्रशिक्षक शुभांगी शीफा व तारक दास ने उपस्थित समूह को साइबर क्राइम के विभिन्न पहलुओं की सामान्य व तकनीकी जानकारी को अपने अनुभव तथा पॉवर प्वांइट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से अवगत कराया. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन की कुसुम ठाकुर, ममता मिश्रा,कल्पना भवनाथ,नीलम जायसवाल तथा रंजीत सिंह टॉक के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम की सभी ने काफी प्रशंसा की.
मंगलवार, 22 अक्तूबर 2024
जमशेदपुर : सावधानी व सजगता साइबर फ्रॉड से बचाव में सहायक : श्रीनिवास
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें