मधुबनी : जिले के युवक/युवती को अब रोजगार तलाशने में पैसा नहीं बनेगा बाधक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

मधुबनी : जिले के युवक/युवती को अब रोजगार तलाशने में पैसा नहीं बनेगा बाधक

  • विकास मित्र मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ दिलाने में करेंगे सहयोग, सभी विकास मित्र को दिया गया लक्ष्य
  • हेल्पलाइन नंबर जारी,किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मोबाइल नंबर  9430084382 पर करे संपर्क।

madhubani-dm
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा  ने  जिले के युवक/ युवती  को रोजगार तलाश हेतु मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ दिलाने को लेकर सभी विकास मित्रों को  लक्ष्य निर्धारित किया है।  वैसे युवक/युवति जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो ,बिहार में अवस्थित किसी भी शैक्षणिक संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण हो तथा रोजगार की तलाश में हो वह जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, मधुबनी के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ प्रतिमाह ₹1000 लेकर रोजगार की तलाश पूरी कर सकते हैं।

 आवश्यक कागजात है

 1.दसवीं एवं 12वीं उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र  

   2. 12वीं का CLC,SLC 

3. आधार कार्ड 

   4.बैंक पासबुक 

5. फोटो (passport size)  

6. आवासीय प्रमाण पत्र   

7. ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर

 सभी प्रमाण पत्र मूल एवं छाया प्रति के साथ जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र मधुबनी में उपस्थित होकर हजार रुपए प्रति माह का लाभ लेकर रोजगार की तलाश पूरी कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मोबाइल नंबर  9430084382 पर संपर्क करे।

कोई टिप्पणी नहीं: