गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने विगत दस वर्षों से जारी अपने शासन काल में सिलसिलेवार ढंग से हमारी चिर-परीचित गुटनिरपेक्षता की विदेशनीति और फिलिस्तीनी राज्य के समर्थन की नीति को तिलांजलि दे दी है और अमरीका के साथ निर्लज्जतापूर्वक जा खड़ी हुई है. महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को पटना के जनशक्ति भवन में आयोजित वामदलों की संयुक्त बैठक ने उक्त आशय का निर्णय लेते हुए विभिन्न जनगणों के मुक्ति संघर्षों को समर्थन देनेवाली हमारी राष्ट्रीय विरासत की रक्षा हेतु खड़े होने का संकल्प दुहराया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद के सचिव का. राम नरेश पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न उक्त बैठक में सीपीआई (एम) के राज्य सचिव का. ललन चैधरी, सीपीआई (एम.एल)-लिबरेशन के राज्य सचिव का. कुणाल के अलावा का. अभ्युदय (माले), का. भोला प्रसाद दिवाकर (सीपीएम), का. विजय नारायण मिश्र और का. रामबाबू कुमार (सीपीआई) ने भाग लिया.
पटना 03 अक्टूबर (रजनीश के झा)। देश के प्रमुख पांच वामदलों के संयुक्त आह्वान पर आगामी 07 अक्टूबर को फिलिस्तीन के गाजापट्टी पर पिछले एक वर्ष से जारी इजरायली हमले के प्रतिरोध में प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत बिहार के सभी जिला मुख्यालयों मे ‘फिलिस्तीन एकजुटता दिवस’ मनाया जायेगा. इस अभियान के तहत सभी जगहों पर वामदलों के संयुक्त बैनर तले जुलुस, प्रदर्शन, धरना, सभा आदि के आयोजन कर फिलिस्तीनी जनगण के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए अमेरिका की युद्धोन्मादी साम्राज्यवादी नीतियों के साथ-साथ भारत की मौजूदा मोदी सरकार द्वारा उसे प्रत्यक्ष व परोक्ष समर्थन दिये जाने का प्रतिरोध किया जायेगा. इस आयोजन में महिला, छात्र-युवा एवं सांस्कृतिक-बौद्धिक संगठनों की भागीदारी बड़े पैमाने पर सुनिश्चित की जायेंगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें