गाजियाबाद : मेवाड़ में लोकमत परिष्कार कार्यक्रम हुआ आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 अक्तूबर 2024

गाजियाबाद : मेवाड़ में लोकमत परिष्कार कार्यक्रम हुआ आयोजित

  • सि़द्धांतहीन मतदान सिद्धांतहीन राजनीति का जनक : डॉ. गदिया

Mewad-institute-ghaziabad
गाजियाबाद (रजनीश के झा)। ‘देश के विकास, मजबूत अर्थ व्यवस्था, रोज़गार और सुरक्षा के लिए हमें एक होना चाहिए, जातीय आधार पर हो रही राजनीति हमारे समाज को विघटन के कगार पर ला रही है। जोकि बेहद खतरनाक है।’ वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान की ओर से मेवाड़ ग्रु ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में आयोजित लोकमत परिष्कार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया ने ये विचार व्यक्त किये। एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के डॉ. गदिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।


डॉ. गदिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि सिद्धांतहीन मतदान सिद्धांतहीन राजनीति का जनक है। प्रजातंत्र की सफलता इससे नहीं बल्कि लोकमत परिष्कार से ही संभव है। जातीय आधार पर सिद्धांतहीन राजनीति देश के विकास के लिए खतरनाक साबित होगी। आज धनबल और जाति के आधार पर चुनावों में टिकट के बंटवारे होने लगे हैं जोकि समाज एवं देशहित में नहीं है। इससे तानाशाही उग्र होगी, वैमनस्य बढ़ेगा। हम हर मोर्चे पर विफल हो जाएंगे। कहीं हम बंगलादेश जैसे हालात न पैदा कर दें। इसलिए हम नफरत की राजनीति को दूर करें। मतदान के लिए अपने सोच का परिष्कार करें, सोच-समझकर मतदान करें। तभी देश का उत्तरोत्तर विकास होगा। डॉ. गदिया ने पूंजीवाद, साम्यवाद और एकात्म मानवदर्शन पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों का भी विस्तार से उल्लेख किया। बताया कि व्यक्ति से समाज, समाज से राष्ट्र और राष्ट्र से विश्व बनता है। इनके समन्वय से ही नीति का निर्धारण होता है। अगर नीति अच्छी है तो राजनीति की अच्छी स्थापना होती है। इसके लिए लोकमत परिष्कृत होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एकात्म मावनदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान देशभर में लोकमत परिष्कार कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है। ताकि लोग चुनावों में सक्रिय भागीदारी कर सकें। कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. लोकेश शर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व लाइब्रेरियन बीके शर्मा ने भी विषय पर आधारित अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान कार्यक्रम में सहभागी बनने वाले शिक्षकों को अभिनंदन पत्र प्रदान किये गये। अंत में मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: