मधुबनी : विश्व पोलियो दिवस पर रोटरी ने निकाली जागरूकता रैली। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024

मधुबनी : विश्व पोलियो दिवस पर रोटरी ने निकाली जागरूकता रैली।

Rotary-madhubani
मधुबनी 24 अक्टूबर , (अजय धारी सिंह/रजनीश के झा) :* गुरुवार 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ मिलेनियम मधुबनी संस्था के सदस्यों द्वारा आज(गुरुवार) सुबह एक पोलियो के बारे में जागरूक करने के लिए शहर में एक जागरूकता रैली निकाली। पोलियो जागरूकता रैली शहर के सूरी स्कूल से निकलकर व्यस्त और प्रसिद्ध मार्गों होते हुए पूरे शहर में निकली। मौके पर रोटरी क्लब ऑफ मिलेनियम मधुबनी की अध्यक्षा डॉक्टर माला कुमारी ने कहा कि रोटरी मानवता के कल्याण के लिए हमेशा से ही काम करती रही है। खासकर पोलियो उन्मूलन में रोटरी द्वारा द्वारा किया गया प्रयास सराहनिक प्रयास रहा है। आज विश्व पोलियो दिवस है, इसलिए सभी लोगों को ये ध्यान देना होगा कि ये बीमारी लौट कर दुबारा ना आए। मौके पर रोटरी क्लब ऑफ मिलेनियम मधुबनी की अध्यक्षा डॉक्टर माला कुमारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोटरी मानवता के कल्याण के लिए हमेशा से ही बढ़ चढ़कर काम करती रही है। खासकर पोलियो उन्मूलन में रोटरी द्वारा द्वारा किया गया प्रयास सराहनिक प्रयास रहा है। रोटरी इंटरनेशन की पहल और दुनिया के सभी देशों के रोटेरियन के संयुक्त लगन द्वारा किए गए प्रयास के कारण आज पोलियो की बीमारी दुनिया से करीब-करीब खत्म हो चुकी है।  आज विश्व पोलियो दिवस है, इसलिए सभी लोगों को ये ध्यान देना होगा कि ये बीमारी लौट कर दुबारा ना आए। इसी बात की लेकर मधुबनी में रोटरी क्लब ऑफ मिलेनियम मधुबनी के द्वारा आज(गुरुवार) सुबह एक पोलियो जागरूकता रैली शहर के सूरी स्कूल से निकलकर व्यस्त और प्रसिद्ध मार्गों होते हुए पूरे शहर में निकली गई। पोलियो के उन्मूलन में रोटरी के द्वारा 2.6 अरब डॉलर या भारतीय रुपए में कहें तो करीब 218.60 अरब रुपए की सहायता की गई। जिसके कारण दुनिया भर के 122 देश में करीब 300 करोड़ से अधिक बच्चों को पोलियो से बचाने वाली सबसे अग्रणी संस्था में से एक है। 


आपको बता दें कि रोटरी क्लब ऑफ मिलेनियम मधुबनी के का गठन कुछ माह पूर्व ही किया गया है। संस्था के द्वारा वृक्षारोपण, साफ-सफाई (सेनिटेशन), शिक्षा (एजुकेशन) और स्वास्थ (हेल्थ) पर अल्प समय में ही कार्यक्रम किया गया है। साथ भी आने वाले समय में इस क्षेत्रों में विशेष रूप से और भी कार्य करने की योजना बनाई जा रही है। रोटरी क्लब ऑफ मिलेनियम मधुबनी की पोलियो जागरूकता रैली शहर के प्रसिद्ध सूरी स्कूल से प्रारंभ हुआ और महंती लाल चौक, शंकर चौक, गंगा सागर चौक, रेलवे स्टेशन, थाना मोड़, नीलम चौक, बाटा चौक, लोहा पट्टी, नारियल बाजार सहित प्रमुख इलाकों से गुजरी। जागरूकता रैली में रोटेरियन सह अध्यक्षा डॉ० माला कुमारी, सचिव डॉ० सी० के० दास, कोषाध्यक्ष विवेक महासेठ, दीपिका कुमारी, डॉ० रौशन कुमार, रो० प्रशांत कुमार, रो० अमित महासेठ, रो० कुमारी विभा, रो० निशा कुमारी, रो० एस० एन० लाल दास, रो० अजय धारी सिंह, आशीष धारी सिंह, रो० डॉ० प्रभात कुमार, रो० निशा कुमार सहित कई अन्य रोटेरियन शामिल थे। जबकि वहीं कार्यक्रम में इंद्र भूषण रमण "बमबम", शौकत अली, बैजू पंजियार, शिव पंजीयार, राज पंजियार, श्री प्रसाद, पीयूष आर्यन, मनोज कुमार, राकेश प्रधान, अपूर्व राज, युवराज, जावेद एकबाल, जगदीश प्रसाद, दिलीप कुमार सिंह, विजय कुमार यादव, रंजन चौधरी, रामसेवक साह सहित कई लोगों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: