सीहोर : राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दाव-पेच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अक्तूबर 2024

सीहोर : राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दाव-पेच

Sehore-wrestling
सीहोर। 68-वीं राज्य स्तरीय शालेयस कुश्ती प्रतियोगिता का आयेाजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पहलवानों के द्वारा बड़ी संख्या में पहलवान दाव-पेच दिखा रहे है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुश्ती प्रशिक्षक लोकेश परमार ने बताया कि शहर के खेलकूद परिसर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बालक-बालिकाएं आई हुई है। जि़ला खेलकूद उत्थान समिति द्वारा निर्णायक मंडल एवं शिक्षा विभाग की सहायक संचालक साथ ही जि़ला खेल अधिकारी का क्या स्वागत किया गया। समिति के संरक्षक स्वर्ण पदक विजेता राजाराम बड़े भाई अध्यक्ष डॉ. अनीस खाऩ, उपाध्यक्ष-वरिष्ठ पहलवान रमेश यादव एवं सचिव- जाने-माने कुश्ती कोच अजय बिसोरिया द्वारा सहायक संचालक सलोनी शर्मा, जि़ला शिक्षा खेल अधिकारी बृजेश शर्मा कुश्ती आयोजन के संचालन के लिएू निर्णायक मंडल-के विश्वामित्र अवॉर्डी शाकिर नूर, कुश्ती कोच फा़तिमा बानो, राष्ट्रीय रे$री मनीष नामदेव, कुंवर राज, विनय प्रजापति, अजय विश्नोई, अब्दुल उमेर, लोकेश परमार, आसि$फ खाऩ, जगदीश पटेल आदि का स्वागत किया गया। वही शासकीय आवासीय खेल परिसर सीहोर के कुश्ती प्रशिक्षक लोकेश परमार ने जि़ले के जाने-माने स्वर्ण पदक विजेता राजाराम बड़े भाई, सीहोर की कुश्ती के विशेष सहयोगी डॉ. अनीस खाऩ, गुरु अजय बिसोरिया का स्वागत किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: