- वकीलों ने ग्रामीणों को बताईं कानून की बारीकियां
गाजियाबाद (रजनीश के झा)। वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट ने जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण की मदद से लोनी के सकलपुरा गांव के पंचायत भवन परिसर में मुफ्त कानूनी सहायता एवं साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को कानून की बारीकियों से अवगत कराया। साथ ही पेचीदा मामलों में कैसे मुफ्त कानूनी परामर्श लिया जाए, इसकी जानकारी भी दी। इसमें कानूनी सेवा प्राधिकरण के सदस्यों सीनियर वकील मुकेश कुमार सैनी और विचित्र वीर सिंह ने ग्रामीणों का मार्गदर्शन किया। दोनों वकीलों को मेवाड़ लॉ विभाग के प्रभारी शिव शंकर मौर्य ने गुलदस्ते भेंटकर सम्मानित किया। श्री सैनी और श्री सिंह ने ग्रामीणों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के समुचित उत्तर भी दिये। शिविर के बाद मेवाड़ में कानन की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों ने अलग-अलग समूह बनाकर ग्रामीणों से सम्पर्क साधा और उन्हें अनेक विधिक जानकारियां दीं। इनमें उपभोक्ता संरक्षण, वैवाहिक, सम्पत्ति तथा बिजली बिल जैसे विषय शामिल थे। इस मौके पर मेवाड़ में विधि प्रवक्ता शिवम सिंह, अदिति वशिष्ठ, विक्रांत तोमर आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें