- संविधान को मानती है आम आदमी पार्टी जनता के लिए लड़ते रहेंगे : बघेल
इन पर हुई थी 188 की कार्यवाही
कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा इस मामले में वर्तमान आम आदमी पार्टी के सीहोर जिला अध्यक्ष इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल, तत्कालीन जिला अध्यक्ष दिनेश नागर, जिला अध्यक्ष लोस. संयुक्त सचिव डॉ. दिलीप सिंह दांगी, जिला मीडिया प्रभारी महान कौशल, जिला उपाध्यक्ष चांद सिंह मेवाडा, जिला उपाध्यक्ष नरेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजीव खरे, जिला पदाधिकारी साजिद, महबूब, फूल सिंह बरैया, अजब सिंह मेवाडा, जिला पदाधिकारी अर्जुन सिंह ठाकुर पर धारा 188 के तहत कार्रवाई कर एफ आई आर दर्ज की गई थी।
भाजपा नेताओं पर कोई कर्रवाई नहीं
आम आदमी पार्टी के सीहोर जिला अध्यक्ष इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल ने कहां की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के दबाव में आकर उस समय आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियो पर मामला दर्ज किया गया था लेकिन आम आदमी पार्टी आम जनता के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी हम संविधान को मानते हैं और आगे भी मानते रहेंगे संविधान का उल्लंघन करने वालों को आईना भी दिखाएंगे। श्री बघेल ने कहा कि बुधनी विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता संपूर्ण जिले में लागू हो चुकी है इसके बावजूद सत्ताधारी दल के नेताओं के बैनर पोस्टर जहां-तहां दिखाई दे रहे हैं सरकारी योजनाओं का प्रचार भी किया जा रहा है इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें