सीहोर : आप कार्यकर्ताओं से कोर्ट ने वसूला 12 हजार का जुर्माना, आचार संहिता उल्लंघन का था आरोप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2024

सीहोर : आप कार्यकर्ताओं से कोर्ट ने वसूला 12 हजार का जुर्माना, आचार संहिता उल्लंघन का था आरोप

  • संविधान को मानती है आम आदमी पार्टी जनता के लिए लड़ते रहेंगे :  बघेल 

Aam-admi-party-sehore
सीहोर। जिला न्यायालय के द्वारा आम आदमी पार्टी के 12 पदाधिकारियो पर एक एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप भाजपा के द्वारा लगाया गया था। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने सोमवार शाम को जिला अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण पाल सिंह बघेल के नेतृत्व में उक्त जुर्माना राशि भी माननीय कोर्ट में जमा कर दी है। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा 10 अक्टूबर 2023 को विभिन्न जनहित के मुद्दों और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में तहसील चौराहा से कलेक्टर ऑफिस तक विरोध रैली निकाली गई थी। विरोध रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए उत्साही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट तक पहुंच गए थे । आप पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन रैली की पूर्व अनुमति भी ली गई थी लेकिन तब आचार संहिता लागू नहीं हुई थी। जबकि आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन निश्चित हो गया था इस कारण आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जनहित में ज्ञापन देना उचित समझा था 


इन पर हुई थी 188 की कार्यवाही 

कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा इस मामले में वर्तमान आम आदमी पार्टी के सीहोर जिला अध्यक्ष इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल, तत्कालीन जिला अध्यक्ष  दिनेश नागर, जिला अध्यक्ष  लोस. संयुक्त सचिव डॉ. दिलीप सिंह दांगी, जिला मीडिया प्रभारी महान कौशल, जिला उपाध्यक्ष चांद सिंह मेवाडा, जिला उपाध्यक्ष नरेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजीव खरे, जिला पदाधिकारी  साजिद, महबूब, फूल सिंह बरैया, अजब सिंह मेवाडा, जिला पदाधिकारी अर्जुन सिंह ठाकुर पर धारा 188 के तहत कार्रवाई कर एफ आई आर दर्ज की गई थी। 


भाजपा नेताओं पर कोई कर्रवाई नहीं

आम आदमी पार्टी के सीहोर जिला अध्यक्ष इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल ने कहां की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के दबाव में आकर उस समय आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियो पर मामला दर्ज किया गया था लेकिन आम आदमी पार्टी आम जनता के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी हम संविधान को मानते हैं और आगे भी मानते रहेंगे संविधान का उल्लंघन करने वालों को आईना भी दिखाएंगे। श्री बघेल ने कहा कि बुधनी विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता संपूर्ण जिले में लागू हो चुकी है इसके बावजूद सत्ताधारी दल के नेताओं के बैनर पोस्टर जहां-तहां दिखाई दे रहे हैं सरकारी योजनाओं का प्रचार भी किया जा रहा है इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: