वाराणसी : माटी कला मेले का एमएलसी धर्मेंद्र राय ने किया शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024

वाराणसी : माटी कला मेले का एमएलसी धर्मेंद्र राय ने किया शुभारंभ

  • माटीकला से बने उत्पाद लोगों को काफी भा रहे है और उनकी अच्छी बिक्री भी हो रही है

Mud-art-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। दीपावली के मौके पर उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की ओर से गुरुवार को सात दिवसीय माटीकला मेला का शुभारंभ एमएलसी धर्मेंद्र राय ने किया। शहर के चौकाघाट सांस्कृतिक संकुल प्रांगण के अर्बन हॉट में आयोजित इस प्रदर्शनी में माटीकला से संबंधित सभी प्रकार के उत्पाद उपलब्ध हैं। जिसमें माटीकला बोर्ड द्वारा डाई से बनी लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति, आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी, गोरखपुर का टेराकोटा, खुर्जा की ग्लेज्ड पॉटरी और डिजाइनर दीये इस प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण है। खास यह है कि माटीकला से बने उत्पाद लोगों को काफी भा रहे है और उनकी अच्छी बिक्री भी हो रही है। इस मौके पर एमएलसी धर्मेंद्र राय ने कहा कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य प्रजापति समाज के उत्थान के लिए दीपावली के मौके पर उनके समानो की बिक्री बढ़ाने व आय में वृद्धि हेतु एक छत के नीचे उपभोक्ताओं को “माटीकला के विभिन्न उत्पादों को मुहैया कराना है। मेले में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये शिल्पकारों एवं कारीगरों द्वारा 20 से ज्यादा स्टॉल लगाकर मिट्टी से निर्मित अपनी उत्कृष्ट कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि उमेश कुमार सिंह संयुक्त आयुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यमिता प्रोत्साहन केन्द्र वाराणसी मंडल, एसपी खण्डेलवाल निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, मोहन कुमार शर्मा, अरुण कुमार कुरील, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह, रघुनाथ चौधरी, संजय, अमन जायसवाल, अमन शर्मा आदि उपस्थित रहे।


जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में वाराणसी के अतिरिक्त चंदौली, गोरखपुर, चुनार, मिर्जापुर आदि  जनपदों के निर्मित माटी के खिलौने, कोलार, थाली, गिलास, दीया, मूर्तियों की स्टॉले लगी हैं। माटी कला मेला का मुख्य उद्देश्य मिट्टी का कार्य करने वाले कलाकारों, शिल्पियों के व्यवसाय में वृद्धि करने के अलावा परंपरागत कला को संरक्षित कर उनकी सामाजिक, आर्थिक, सुरक्षा एवं तकनीकी विकास को बढ़ावा देना है। यूपी सिंह ने आम जनता से भी अपील की है कि दीपावली के शुभ अवसर पर इस प्रदर्शनी में अधिक से अधिक लोग आये और शिल्पकारों द्वारा मिट्टी से निर्मित कलात्मक एवं आकर्षक कलाकृतियों की खरीदारी करे और इसका लाभ उठाये। यूपी सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी में माटी कला से सम्बन्धित सभी प्रकार के उत्पाद उपलब्ध है। प्रदर्शनी का मुख्य आकषर्ण बोर्ड द्वारा वितरित डाई से निर्मित श्री लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, लखनऊ के सिरेमिक्स कलात्मक उत्पाद, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी, गोरखपुर का टेराकोटा, कानपुर के मिटट्टी से निर्मित बर्तन, खुर्जा के चीनी मिटट्टी से बने उत्पाद व अन्य सजावटी सामान एवं विभिन्न प्रकार के डिजाइनर दिये तथा अलग-अलग जनपदों से विभिन्न विधाओं से निर्मित उत्पाद बिकी हेतु उपलब्ध है। इस प्रदर्शनी की खास बात यह है कि इसमें सारे उत्पाद हैंडीक्राफ्ट है। जो बिना मशीन के हाथों से बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर इस क्षेत्र के उन्हें काफी मदद दी जाती है और आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: