गाजियाबाद : डॉ. कमलेश संजीदा को मिला, डायमंड आइकॉन अचीवर्स अवार्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 अक्तूबर 2024

गाजियाबाद : डॉ. कमलेश संजीदा को मिला, डायमंड आइकॉन अचीवर्स अवार्ड

Dr-kamlesh-sanjida-awarded
गाजियाबाद (रजनीश के झा)। गाजियाबाद के डॉ. कमलेश संजीदा को सावित्री बाई फुले अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा साहित्य डायमंड आइकॉन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में समाजसेवी संस्था गोपाल किरन ग्वालियर एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से एक समारोह में प्रदान किया गया। जापान से प्रकाशित हिंदी की गूँज पत्रिका की मुख्य संपादक रमा पूर्णिमा शर्मा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की डीन डॉ. पुष्पा रानी एवं गोपाल किरण सोसायटी के अध्यक्ष प्रकाश सिंह निमराजे आदि ने डॉ. कमलेश संजीदा को यह सम्मान दिया। डॉ. (प्रोफेसर) कमलेश संजीदा को २५ वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने, बच्चों में प्रोत्साहन भरने, बच्चों में उनके करियर सम्बंधित योगदान, बच्चों में व्यवसाय से संबंधित योगदान और अध्यापन पद्धति, साहित्य में ३७ वर्षों से अधिक के योगदान के अलावा कम्प्यूटर विज्ञान में विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्र लिखने के लिए सम्मान मिला है।  

कोई टिप्पणी नहीं: