प्रयागराज : भारतीय वायु सेना द्वारा वायू वीर विजेटा कार रैली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 अक्टूबर 2024

प्रयागराज : भारतीय वायु सेना द्वारा वायू वीर विजेटा कार रैली

Car-rally-prayagraj
प्रयागराज 19 अक्तूबर (रजनीश के झा)। भारतीय वायु सेना ने एयर वॉरियर्स, एयर वेटरन्स और नागरिकों के लिए एक मेगा कार रैली का आयोजन किया है, जिसमें आदर्श वाक्य 'वायू वीर विजेटा' है। रैली का उद्देश्य 'सदा विजता भारत-वीर विजता वायू वीर' की भावना को स्थापित करना है और अपनी 92 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए कर्तव्य की पंक्ति में अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि देकर और देश के युवाओं को प्रेरित करने के लिए है। सशस्त्र बलों में शामिल हों।

 थियोज़, लद्दाख से शुरू हुई रैली और तवांग में समाप्त हो जाएगी, अरुणाचल प्रदेश और 01 अक्टूबर 2024 को नेशनल वॉर मेमोरियल से माननीय रक्ष मन्त्री द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। प्रतिभागियों का उद्देश्य 7000 किलोमीटर से अधिक किलोमीटर से अधिक सड़क की दूरी तय करना है। रैली का नेतृत्व विंग कमांडर वीपी भट्ट ऑफ़ एयर मुख्यालय द्वारा किया जा रहा है। घटना के दौरान, 13 मारुति जिमनी वाहनों में कुल 55 प्रतिभागी लगभग 16 एनरूट हॉल्ट्स बनाएंगे, युद्ध स्मारक पर जाएँगे और कॉलेजों/ विश्वविद्यालयों में युवाओं के साथ बातचीत करेंगे ताकि उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा सके। रैली 18 अक्टूबर 2024 को एयर फोर्स स्टेशन गोरखपुर में पहुंची और प्रतिभागियों का एयर कमोडोर प्रशांत, एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर फोर्स स्टेशन गोरखपुर और स्टेशन कर्मियों द्वारा स्वागत किया गया। प्रतिभागियों ने बहादुर दिलों की याद में 'शहीद स्मारक' में पुष्प श्रद्धांजलि रखी। एयर ऑफिसर कमांडिंग ने प्रतिभागियों को युवाओं को प्रेरित करने और भारतीय सशस्त्र बलों की उपलब्धियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उनके सराहनीय प्रयासों के लिए बधाई दी। रैली अपने अगले गंतव्य, दरभंगा पर आगे बढ़ी 19 अक्टूबर 2024।

कोई टिप्पणी नहीं: