सीहोर : पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनाया जाए सख्त कानून : जैन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 अक्तूबर 2024

सीहोर : पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनाया जाए सख्त कानून : जैन

  • नेशनल मीडिया फाउंडेशन का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित जिला पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्ष के नामों की हुई घोषणा 

Journalist-security-sehore
सीहोर। पत्रकार संगठनों की मांग के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान केंद्रीय कृषिमंत्री पत्रकारों के हित में सुरक्षा कानून बनाकर नहीं गए है। पत्रकारों पर हमले हो रहे है हत्याऐं हो रही है धमकियां मिल रही है इस के बाद भी प्रदेश में पत्रकार विकट परिस्थितियों में निरंतर जनहित में काम कर रहे है। नेशनल मीडिया फाउंडेशन पूरे देश में पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग सरकार से कर रहा है उक्त बात रविवार को शहर के यशराज गार्डन में आयोजित नेशनल मीडिया फाउंडेशन के जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशनल मीडिया फाउंडेशन के राष्ठ्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में सम्मिलित हुए पत्रकारों को जिले के वरिष्ठ पत्रकार आनंद गांधी, वरिष्ठ पत्रकार केजी बैरागी, वरिष्ठ पत्रकार शेलेष तिवारी ने भी अपना मार्गदर्शन दिया। भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पंडित महेश दुबे के सानिध्य में नेशनल मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन,प्रदेश उपाध्यक्ष शेलेष पटेल,महासचिव भूपेंद्र निगम,प्रदेश सचिव सुश्री सिमरन उपाध्याय, प्रदेश सह सचिव सुश्री आशा गोस्वामी ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पंण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान समस्त दिवंगत हुए देश प्रदेश जिले के सम्मानीय स्वर्गीय पत्रकार बंधुओ को श्रद्धांजलि दी गई। नेशनल मीडिया फाउंडेशन के सीहेार जिला अध्यक्ष राजेंद्र नागर एवं आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजि, कृष्णपाल सिंह बघेल ने अतिथियों और मुख्य वक्ताओं का फूल मालाऐं पहनाकर स्मृति चिंह भेंटकर वेंज लगाकर स्वागत सम्मान किया। जिले भर से पहुंचे पत्रकारों और मुख्य अतिथि विशेष अतिथियों ने अपना परिचय दिया।


नेशनल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन की सहमति से प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष शेलेश पटेल के द्वारा जिलाध्यक्ष राजेंद्र नागर की अनुशंसा से जिला उपाध्यक्ष पत्रकार भंवरलाल पाटिल श्यामपुर, जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन सोनी बुधनी, जिला उपाध्यक्ष कमल पांचाल आष्टा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश नागर इछावर को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिला सचिव पवन विश्वकर्मा,जिला मंत्री नरेश मेवाडा,जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार नितेश योगी को नियुक्त किया गया। ब्लाक अध्यक्षों में श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष पत्रकार रवि पुष्पद,आष्टा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष गुणवान,इछावर ब्लॉक अध्यक्ष जलील खान,सिद्दीकग़ंज ब्लॉक अध्यक्ष संतोष चौहान,बुधनी ब्लाक अध्यक्ष पत्रकार कम्यूम अहमद,सीहोर ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश मालवीय को नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पत्रकार योगेश उपाध्याय, संतोष कुमार बैस,आशीष गुप्ता, शेख मुंंशी,पुरूषोत्तम मीणा, संतोष सिंह,चंदर सिंह मेवाड़ा, श्याम सोनकर, हेमंत त्रिपाठी, जसपाल गोस्वामी, रामबाबू वर्मा, मुकेश नागर, किशनलाल मनुआ,ओम प्राकश मुकाती, शिवराज सिंह, संतोष गोयल,महेश शर्मा, विंदा विश्वकर्मा, शेलेंन्द्र विश्वकर्मा, जय सिंह भारती,विनय चौहान, नौशाद खान, धमेंद्र राठौर धमेंद्र मालवीय, दिनेश सोलंकी, संजय गहलोत सुनील जायसवाल,विशाल आवले, हरीश राठौर,अनिल परमार, संतोष गोयल सहित बड़ी संख्या में श्यामपुर, सीहेार, इछावर, आष्ठा, बिलकिसगंज, रेहटी, बुधनी एवं ग्रामीण अंचलों के पत्रकारगण सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन विश्वकर्मा एवं आभार भंवरलाल पाटिल ने व्यक्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: