फतेहपुर : साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला फतेहपुर इकाई हुई गठित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 अक्तूबर 2024

फतेहपुर : साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला फतेहपुर इकाई हुई गठित

  • जिला अध्यक्ष बने युवा पत्रकार त्रिभुवन सिंह तो कर्म मोहम्मद बने उपाध्यक्ष 
  • मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान व प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी हुए रहे उपस्थित

Digital-journalist-fatehpur
फतेहपुर। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक रविवार को शहर में आयोजित हुई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने उपस्थिति दर्ज करते हुए संगठन की जिला इकाई का गठन किया है। इस दौरान जिला इकाई के अध्यक्ष के रूप में युवा पत्रकार त्रिभुवन सिंह को प्रदेशाध्यक्ष द्वारा मनोनीत करते हुए जल्द ही संगठन का विस्तार करने की बात कही है। आयोजित बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष द्वारा जिला उपाध्यक्ष के पद पर कर्म मोहम्मद के साथ जिला सचिव पद पर रवि सिंह चौहान, धीर सिंह यादव और मानवेन्द्र सिंह के साथ ही जिला प्रवक्ता पद पर प्रदीप कुमार की नियुक्ति हुई वहीं समाजसेवी सरदार गुरमीत सिंह (बग्गा) को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है। वहीं खागा तहसील में अभिमन्यु मौर्या को अध्यक्ष, महेश चौधरी को उपाध्यक्ष, नाजिया परवीन को सचिव और ताज आब्दी को कोषाध्यक्ष बनाया गया साथ ही बिंदकी तहसील में शैलेन्द्र सिंह को अध्यक्ष तथा राहुल कुमार को सचिव साथ ही फतेहपुर सदर में मोहम्मद अजमेरी को तहसील सचिव बनाया गया। इसी के साथ ही ऐरायां ब्लॉक में ब्लॉक में मोहम्मद अब्बास को अध्यक्ष, आदर्श कुमार को सचिव जबकि नयन सिंह एवं जैगम हुसैन को कार्यकारिणी सदस्य साथ ही हथगाम ब्लॉक में देवकीनंदन को अध्यक्ष एवं मसूद अख्तर को सचिव पद पर मनोनीत किया गया है।


इस दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने शिरकत करते हुए संगठन में रुचि दिखाई है जिसमें महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शीबू खान ने संगठन के संविधान के साथ ही क्रियाकलापों का बखान किया है और पत्रकारिता के नियम कानून को विस्तार से बताया है। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी के दिशा निर्देशों का बखान कर संगठन को जनपद के कोने - कोने तक पहुंचाने की बात कही है। इसी कड़ी में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह एवं उनके घोषित पदाधिकारियों ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया है। जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने संगठन से जुड़े हर सदस्यों का मान - सम्मान बढ़ाने एवं समस्याओं को मिलकर निपटने की बात कही है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार इसरार मुमताज एवं शारिब कमर अज़मी ने भी पहुंचकर हर संभव मदद देने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं: