मधुबनी : अब कछु नाथ न चाहिए मोरे : डाॅ. रमेशाचार्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 अक्तूबर 2024

मधुबनी : अब कछु नाथ न चाहिए मोरे : डाॅ. रमेशाचार्य

Ram-katha-madhwapur
रामपुर/मधवापुर (मधुबनी), प्रखंड के रामपुर में श्री राम कथा के सातवें दिन व्यासपीठाधीश डाॅ.रमेशाचार्य महाराज ने कहा-राम वन गमन के क्रम में जब केवट को प्रभु श्री राम उतराई देने लगते हैं तो केवट  हाथ जोड़कर कहता है कि हे प्रभु आज हमने सब कुछ पा लिया।आपके दर्शन और पाद प्रक्षालन से मैं कृत्य-कृत्य हो गया।इसके साथ ही आपने इस तुच्छ जीव को अपना सखा बनाकर जो हम पर उपकार किये वह असाधारण  थोड़े ही है।अब मैं सब प्रकार से मुक्त हो गया। आगे डाॅ.रमेशाचार्य महाराज ने कहा- जब जीव को परमात्मा की प्राप्ति हो जाती है तो वह जीव जीव से शिव बन जाता है।भौतिक वस्तुओं से जहाँ क्षणिक सुख होता है वही  ईश्वरीय प्राप्ति से सनातन सुख होता है। हम सब सच्चे अर्थों में मानव तभी हो सकते हैं जब सत्य का अनुसरण करें।  विदित हो कि श्री राम कथा 25अक्टूबर को विराम लेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: