वाराणसी : योगी ने स्पोर्ट्स फिटनेस जोन का जाना हाल, मोदी करेंगे उद्घाटनन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अक्तूबर 2024

वाराणसी : योगी ने स्पोर्ट्स फिटनेस जोन का जाना हाल, मोदी करेंगे उद्घाटनन

Fitness-zone-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराये जा रहे स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में कराये गये कार्यों का विस्तार से जानकारी ली। योगी ने कहा कि पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए यह स्टेडियम बड़ी सौगात है। बता दें, 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। पूर्वांचल की खेल प्रतिभाओं के लिए 66782.4 स्क्वायर मीटर में बने इस हाईटेक स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्रांउड पर सभी तरह के इंडोर और आउटडोर खेल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग से टू बिल्ड पद्धति पर ईपीसी मोड पर एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने इसे तैयार किया है। पहले फेज की जो बिल्डिंग तैयार हुई है, उसमें कई खेल जैसे बैडमिंटन के 10 कोर्ट, स्क्वाश के 4 कोर्ट, 4 बिलियर्ड्स की टेबल रूम, 2 इंडोर बास्केट बॉल कोर्ट, 20 टेबल टेनिस, कवर्ड ओलंपिक साइज स्विमिंग पुल, कवर्ड वार्म अप स्विमिंग पुल, जिमनास्टिक, जूडो, कराटे, मार्शल आर्ट्स, योगा, रेसलिंग, तायकंडों, बॉक्सिंग, वेट लिफ़्टिंग, हाई टेक जिम्नेजियम जो की दो मंजिलो में बना है। जबकि सेकेंड व थर्ड फेज के कार्य भी काफी तेज गति से गतिमान और लगभग पूर्ण हो गया है। अधिकारी इस पर नजर बनाये हुए है। जो भी जल्द ही पूरा हो जायेगा।


इसके पूर्व सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। बैठकमें मुख्यमंत्री ने गतिमान परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देशित कियां कहा कि परियोजनाओं को पूर्ण कराए जाने में किसी भी स्तर पर लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा, विजया दशमी एवं अन्य आगामी पर्वों पर पूरी चौकसी बरते जाने के साथ ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। पर्वों पर किसी भी प्रकार से आमजन को परेशानी न होने पाए।  इसके बाद मुख्यमंत्री भारत सेवा आश्रम में महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित किया। देर शाम बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन-पूजन भी किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवाधिदेव महादेव बाबा विश्वनाथ एवं काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में जाकर विधिवत दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने मैदागिन स्थित टाउन हॉल मैदान में निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के विकास परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे नगर निगम द्वारा बनवाए जा रहे स्पोर्ट्स फिटनेस जोन विकास परियोजना का भी स्थलीय निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए, इस स्पोर्ट्स फिटनेस जोन को शीघ्र तैयार कराये पर विशेष जोर दिया।


त्योहारों पर सतर्क रहे पुलिस; लापरवाही अक्षम्य

सीएम योगी ने आगामी त्योहारों को लेकर कहा, हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार रहे, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए भी ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने दुर्गा पूजा, विजया दशमी एवं अन्य आगामी पर्वों पर पूरी चौकसी बरते जाने के साथ ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। पर्वों पर किसी भी प्रकार से आमजन को परेशानी न होने पाए। उन्होंने यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ एवं सुगम बनाए जाने पर विशेष जोर दिया। इसके लिए उन्होंने प्रमुख सचिव आवास, सिंचाई, नगर विकास तथा नामामी गंगे को वाराणसी बुलाकर उनके साथ बैठकर ठोस कार्ययोजना बनाने को निर्देशित किया। बाबा विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की दुकानों के बेहतर संचालन हेतु पुनर्विचार करने हेतु निर्देशित किया, ताकि वहां अधिक से अधिक दर्शनार्थियों की पहुंच आसानी से हो सके। शहर में एलएंडटी द्वारा कराए जा रहे सीवरेज एवं पेयजल के कार्यों को संबंधित कार्यदाई संस्थाए जिम्मेदारी पूर्वक अपनी देखरेख में कराते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किये जाए, इसके लिए ग्रामीण हाट बाजार, मत्स्य पालन, शॉपिंग काम्प्लेक्स आदि के उपाय किये जाए। रोप-वे के निर्माण में आ रही रुकावटों/ बाधाओं को दूर कराते हुए निर्माण कार्य में तेज प्रगति लाना सुनिश्चित करें। वरुणा नदी के चैनेलाइजेशन एवं अन्य कार्यों हेतु सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठकें कर ठोस कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारंभ किये जाने पर बल दिया।  मूर्ति विसर्जन वाले स्थलों व तालाबों पर विशेष साफ-सफाई, रास्तों को ठीक कराने के साथ सभी उचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित हो। नगर निगम, विकास प्राधिकरण तथा विद्युत विभाग को साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति आदि की उचित व्यवस्था करने को निर्देशित करते हुए प्लास्टिक फ्री शहर बनाने पर जोर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: