- जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करे अधिकारी : जिलाधिकारी।
गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं. इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार, 04 अक्टूबर को कुल 60 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले. मधेपुर प्रखंड निवासी पूनम कुमारी द्वारा वर्ष 2018 के सेविका /सहायिका बहाली विभाग द्वारा अभी तक नहीं करने से संबंधित आवेदन दिया गया। बाबू बरही प्रखंड निवासी उमेश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वर्तमान आवास सहायक के विरुद्घ शिकायत किया गया।
बिस्की प्रखंड निवासी मुनेश्वर राम द्वारा मधुबनी गोदान कार्यालय द्वारा भूदान भूमि का प्रमाण पत्र रहते हुए भी उन्हें अपने जमीन से बेदखल करने संबंधित शिकायत किया। कलुआही प्रखंड निवासी रामाशीष प्रसाद गुप्ता द्वारा उनके ग्रामीण और सामाजिक तत्वों द्वारा घर के ढलाई करने मैं विघ्न बाधा किए जाने से संबंधित शिकायत किया। रामनारायण कुमार द्वारा उनके आउटसोर्सिंग कंपनी माइल्ड वेव मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विगत 8 माह से वेतन लंबित रहने से संबंधित शिकायत किया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।उक्त अवसर पर डीडीसी दीपेश कुमार,अपर समाहर्ता शैलेश कुमार भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें