- डीसीए ए ने छह विकेट से बी को हराया, प्रिंस-अर्पित ने हासिल किए 3-3 विकेट
इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, सचिव अतुल तिवारी, चयन समिति की ओर से वरिष्ठ खिलाड़ी वीरु वर्मा, अभिषेक परसाई, महेन्द्र शर्मा, नागेश व्यास, कोच अतुल त्रिवेदी आदि मौजूद रहेंगे। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंगलवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए बी की टीम ने 31 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन बनाए थे। इसमें भविष्य त्यागी ने 52 गेंद पर 36 रन, फजान ने 42 गेंद पर 14 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। सुबह से ही आसमान पर बादल मंडारने के कारण डीसीए के गेंदबाज के फायदा मिला था। जिसमें ए टीम के प्रिंस वर्मा-अर्पित ने तीन विकेट, आयुष ने दो विकेट और नवनीत सोनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए ए की टीम की ओर से अहाद ने 22 रन, हार्दिक ने 15 रन और अंशय सिंह ने 17 रन की पारियों के सहयोग से चार विकेट खोकर मात्र 21 ओवर में यह जीत हासिल की। वहीं बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंश गावा ने तीन विकेट और दार्शिल समाधिया ने एक विकेट हासिल किए थे। टीम के कोच अतुल त्रिवेदी ने बताया कि भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आगामी दिनों में होने वाली अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बीएसआई मैदान पर चयनकर्ता वीरु वर्मा सहित अन्य के मार्गदर्शन में ट्रायल का आयोजन किया गया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय और सचिव अतुल तिवारी के द्वारा गत दिनों अंडर-18 टीम की घोषणा की थी, जो विदिशा में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का सेमीफाइनल खेली रही है। अंडर-18 टीम के कोच अतुल कुशवाहा और मैनेजर अमित शर्मा भी टीम के साथ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें