गया (रजनीश के झा) , एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने 232 बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए इंजीनियर उत्तम कुमार को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। उन्होंने कहा कि बेलागंज की जनता वंशवाद की राजनीति से ऊब चुकी है और इस बार बदलाव चाहती है। आशुतोष कुमार ने बेलागंज के पिछड़ेपन को लेकर स्थानीय नेताओं पर तीखा हमला किया और कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी इस क्षेत्र का विकास शून्य है। उन्होंने नेताओं पर आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद उन्होंने अपनी जेबें भरीं और जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार जनता विकास चाहती है, न कि वंशवाद। उम्मीदवार इंजीनियर उत्तम कुमार ने अपने संबोधन में क्षेत्र के जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता देने और ईमानदारी से जनता की सेवा करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि प्रमुख पार्टियों ने विकास के मुद्दों को फिर से नजरअंदाज कर वंशवाद को बढ़ावा दिया है, लेकिन बेलागंज की जनता अब बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। जनता का समर्थन प्राप्त कर वंशवाद के खिलाफ एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरने का दावा करते हुए, इंजीनियर उत्तम कुमार ने विकास और जनता के कल्याण को अपनी प्रमुख प्राथमिकता बताया।
बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
गया : राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने इंजीनियर उत्तम कुमार को बेलागंज से बनाया उम्मीदवार
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें