- अकुशल से उच्च कुशल तक श्रमिकों के वेतन में 50 रु. की बढ़ोतरी, इसमें क्या खरीदेंगे क्या बचाएंगे
- केंद्र सरकार दे रही ज्यादा वेतन
ऐसे समझें 2 रुपए रोज की वृद्धि का गणित
यदि नगरीय निकाय आदि में काम करने वाले कर्मचारियों की वेतनवृद्धि का स्लैब देखें तो मूल वेतन में कोई बदलाव नहीं किया है। इनके परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दरें 2 रुपए (1.88 से 1.92 रुपए) रोज और 26 कार्य दिवस के रूप में औसत एक माह के 50 रुपए बढ़ाए हैं। श्रमायुक्त मन्त्र शासन द्वारा जारी आदेश में (अनुसूची-अ : 67 अनुसूची नियोजनों में मासिक एवं दैनिक वेतन दरें, जिसमें परिवर्तनशील महंगाई भत्ता शामिल है।) स्लैब को देखें तो अकुशल को रोज 250 रुपए मूल वेतन व 141.35 रुपए परिवर्तनशील महंगाई भत्ता शामिल कर कुल 391 रुपए रोज और 10175 रुपए प्रतिमाह थे। इसमें 1 अक्टूबर-2024 से लागू दर देखें तो मूल वेतन तो 250 रुपए ही है जबकि परिवर्तनशील महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 143.27 रुपए किया। इस प्रकार 1 अक्टूबर से रोज कुल 393 रुपए अर्थात प्रतिमाह औसत वेतन 10225 रुपए किया गया। इसी प्रकार उच्च कुशल श्रेणी का स्लैब देखें तो पहले रोज मूल वेतन 274.42 रुपए, था, इसमें 152.88 रुपए परिवर्तनशील महंगाई भत्ता शामिल कर रोज 527 रुपए और प्रतिमाह 13710 रुपए वेतन मिलता था। नई दर लागू होने पर मूल वेतन तो वही है जबकि परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में 2 रुपए की वृद्धि करते हुए रोज 154.81 रुपए किया है। इस प्रकार रोज कुल वेतन 529 रुपए और प्रतिमाह 13760 रुपए हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें