सीआईआई कर्नाटक एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग पैनल के सह संयोजक और कलभावी कंज्यूमर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रकाश कलभावी ने कहा कि, “बागवानी में कर्नाटक की महत्वपूर्ण भूमिका हमें अद्वितीय महत्व प्रदान करती है जिसका लाभ हमें अपनी निर्यात क्षमता को बढ़ाने के लिए उठाना चाहिए। विविध कृषि उपज का लाभ उठाकर और प्रसंस्करण में नवाचार को बढ़ावा देकर, हम वैश्विक बाजार में अपनी स्थिति मजबूत कर सकते हैं। यह न केवल हमारे स्थानीय किसानों का सहायक होगा, बल्कि कर्नाटक को बागवानी क्षेत्र में अग्रणी रखते हुए आर्थिक विकास के साथ उत्कृष्ट अवसर उपलब्ध करवाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि हमें जलवायु परिवर्तन के निहितार्थों को भी पहचान कर फसल के नुकसान को रोकने और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए फसल कटाई के बाद के तरीकों में उन्नत प्रौद्योगिकियों की शुरुआत के साथ-साथ जलवायु-लचीली फसलों के विविधीकरण को प्राथमिकता देनी चाहिए। कॉन्क्लेव में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश के साथ स्थिरता अनुपालन और ब्रांड विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। विशेषज्ञों और अभ्यासकर्ताओं के विचार-विमर्श सत्र में मूल्य श्रृंखलाओं को बढ़ाने के लिए फसल-विशेष सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल को अपनाने की वकालत की गई और वैश्विक स्तर पर भारतीय मूल के ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए नए सिरे से प्रयास करने का आह्वान किया गया। नवाचार और क्षमता बढ़ाने में एग्रीटेक, एआई और डिजिटलीकरण की भूमिका के साथ-साथ अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) के लिए उद्योग व शैक्षणिक सहयोग को संस्थागत बनाने के महत्व पर जोर दिया गया। बाजार विश्लेषण और नए उत्पादों के विकास के माध्यम से निर्यात क्षमता का उपयोग करना, खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता देना, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पारिस्थितिकी तंत्र में क्षमता को साकार करने की जैसे विषयों पर सबने एकमत से सहमति जताई ।
भारतीय उद्योग संघ द्वारा "कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और निर्यात में कर्नाटक की क्षमता को उजागर करने के लिए नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देने " के उद्देश्य से आयोजित इस कॉन्क्लेव में कर्नाटक राज्य कृषि उत्पादन प्रसंस्करण और निर्यात निगम, फाउलर वेस्ट्रुप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एजी मिलटेक, अक्षयाकल्पा ऑर्गेनिक, जनरल एयरोनॉटिक्स, कलभावी कंज्यूमर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, मां इंटीग्रेटर, रिनैक,नंदस फूड्स प्राइवेट लिमिटेड सहित 100 से अधिक उद्योगों के वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें