जीतन मांझी ने स्वच्छता ही सेवा सफाई अभियान और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में लिया हिस्सा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

जीतन मांझी ने स्वच्छता ही सेवा सफाई अभियान और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में लिया हिस्सा

Jitan-manjhi-tree-planting
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (रजनीश के झा) । सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय,एमएसएमई, के केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी और एमएसएमई के राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने एमएसएमई डीएफओ, ओखला में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत सफाई अभियान और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व किया। एमएसएमई-डीएफओ में ‘स्वच्छता ही सेवा’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों, लघु उद्योग निकायों, बैंकरों, वकालत समूहों और श्रमिकों की भागीदारी और सहयोग देखा गया। अपने संबोधन में श्री मांझी ने कहा कि स्वच्छता भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और कार्यस्थल पर स्वच्छता से उत्पादकता और दक्षता बढ़ती है। यह जरूरी है कि सभी अधिकारी स्वच्छता को अक्षरशः अपनाएं। सुश्री शोभा करंदलाजे ने अपने संबोधन में कार्यस्थल और कार्यस्थल से बाहर स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘एक पेड़ माँ के नाम’ एक ऐसी गतिविधि है जिसे पूरी ईमानदारी से किया जाना चाहिए। यह आवश्यक है कि पौधे के जीवनकाल के दौरान उसकी उचित देखभाल की जाए। पेड़ लगाने से मिट्टी का कटाव रुक सकता है। इसके अतिरिक्त, वे विभिन्न प्रदूषकों को अवशोषित करते हैं, जिससे भूमि, जल और वायु स्वच्छ बनते हैं। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता अच्छे मानसिक स्वास्थ्य में योगदान दे सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: