मधुबनी : मद्य निषेध मंत्री ने रैयाम चीनी मिल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का किया उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 अक्टूबर 2024

मधुबनी : मद्य निषेध मंत्री ने रैयाम चीनी मिल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का किया उद्घाटन

  • सरकार द्वारा लागू की गई शराब बंदी नीति ने राज्य में सामाजिक सुधार की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा है।

Alcohal-ban-awareness-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। मंत्री मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार, रत्नेश सादा ने रहिका प्रखंड के बलिया पंचायत के रैयाम चीनी मिल के परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री  ने उपस्थित लोगों से सीधा संवाद किया और शराब बंदी के तमाम फायदे बताए। उन्होंने नशा सेवन के  सामाजिक और आर्थिक  दुष्प्रभावों पर विस्तृत प्रकाश डाला।माननीय मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई शराब बंदी नीति ने राज्य में सामाजिक सुधार की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा है। उन्होंने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी दिया साथ ही सभी को हर प्रकार की नशा से दूर रहने को लेकर अपील भी किया।अपने संबोधन में उन्होंने उपस्थित लोगों को नशे के सेवन से दूर रहने का संकल्प दिलाते हुए शराब बंदी कानून को सफल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान नशा मुक्ति एवं शराब के दुष्प्रभावपर कला जत्था की शानदार प्रस्तुति भी हुई। उन्होंने इस अवसर पर कला जत्था के प्रदर्शन पर भी प्रकाश डाला। माननीय मंत्री ने कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना ने बिहार के अत्यंत निर्धन परिवारों के जीवन में एक नई उत्साह का संचार किया है। यह योजना गरीबी और बेरोजगारी के कुचक्र को तोड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मौके पर अधीक्षक, मद्य निषेध विभाग, मधुबनी, विजयकांत ठाकुर, जदयू जिलाध्यक्ष, फुले भंडारी, रामसुंदर सदा, राम नरेश चौपाल, अरुण कुमार राम, प्रभु जी झा, अनिल चौधरी, भरत चौधरी, इंदु भारती, महानरायण राय, संतोष ऋषि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिषेक कुमार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: