सीहोर : शहर में निकली चुनरी यात्रा-पैदल चलकर माता को चढ़ाई 251 मीटर की चुनरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अक्टूबर 2024

सीहोर : शहर में निकली चुनरी यात्रा-पैदल चलकर माता को चढ़ाई 251 मीटर की चुनरी

  • पांच घंटे में चार किलोमीटर से अधिक चुनरी यात्रा में चले श्रद्धालु
  • विठलेश सेवा समिति सहित पचास से अधिक संगठनों ने किया चुनरी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत

Chunri-yatra-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि के पांचवें दिन विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु 251 मीटर चुनरी लेकर माता के पहुंचे। यहां पर माता को चुनरी अर्पित की। इस दौरान लोग डीजे साउंड पर नृत्य करते हुए पहुंचे। रास्ते में लोगों ने श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रों में माता को चुनरी अर्पित करती है। हिंद रक्षक युवा समिति द्वारा कई वर्षों से चले आ रहे इस आयोजन में सभी क्षेत्रवासी बहुत बड़ी संख्या में भाग लेते हैं और पूरी आस्था के साथ पदयात्रा करते हुए मां की आराधना करते है।

 

सोमवार को हिंद रक्षक युवा समिति के अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के तत्वाधान में भव्य चुनरी यात्रा निकली। मां नवदुर्गा के उपासना पर्व नवरात्रि में विशाल चुनरी यात्रा शहर के प्राचीन करोली माता मन्दिर की पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुई, जो शहर के कस्बा स्थित ईलाही माता मंदिर पर समापन हुई। करीब 251 मीटर लम्बी और सितारों से जड़ी चुनरी लेकर पहुंचे। यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। चुनरी यात्रा का विठलेश सेवा समिति सहित शहर के चौराहे-तिराहे पर बने संगठनों के मंचों से स्वागत किया गया। सुबह साढ़े दस बजे पूजा अर्चना के बाद चुनरी यात्रा निकाली गई। जो सात घंटे बाद इलाही माता मंदिर पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने माता को चुनरी अर्पित की। चुनरी यात्रा में मराठी, गुजराती, राजस्थानी परिधनों में छोटी-छोटी कन्याओं ने गरबा, घूमरा और आदि पर नृत्य की प्रस्तुति दी। यात्रा में भगवान शंकर, माता काली, राम, हनुमान जी सहित अन्य देवियों की झांकी सजाई गई थी। चुनरी यात्रा मुख्य आकर्षण का केन्द्र लड़कियों एवं अखाडा, भूत मंडली, झंडे, गरबा, घूमर करती भव्य झांकिया शामिल थी। चुनरी यात्रा में विधायक सुदेश राय, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अन्य की उपस्थिति में सोमवार की सुबह करोली वाली माता मंदिर गंज से सुबह साढ़े दस बजे शुरु हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई इलाही माता हनुमान फाटक कस्बा पर महाआरती एवं प्रसादी वितरण के बाद समाप्त हुई। पिछले बारह सालों से हिंद रक्षक युवा समिति के तत्वाधान में नवरात्रि के पावन अवसर पर निकाली जाने वाली भव्य चुनरी यात्रा सीहोर शहर की पहचान बन गई है। यात्रा में पंडित दुर्गाप्रसाद कटारे, हरिदास महाराज, सतीश राठौर, मोहित पाठक, सीताराम यादव, बलवीर तोमर आदि शामिल थे। नपाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि चुनरी यात्रा का मुख्य उद्देश्य धर्म को जन-जन तक पहुंचाने के साथ सामाजिक समरसता के संकल्प को लेकर धार्मिक भावना से ओत-प्रोत सितारों से सजी 251 मीटर से अधिक लंबी विशाल चुनरी-यात्रा माँ शक्ति स्वरूपा इलाई माता के चरणों में अर्पित की गई।


विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में भव्य स्वागत

विठलेश सेवा समिति, जिला संस्कार मंच सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने चुनरी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया और कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर को भव्य कार्यक्रम के सफलतम 12 वर्ष पूर्ण होने और एतिहासिक चुनरी यात्रा निकाले जाने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया।  इस मौके पर विठलेश सेवा समिति की ओर से समीर शुक्ला, मनोज दीक्षित मामा, यश अग्रवाल, शुभम यादव, सौभाग्य मिश्रा, रविन्द्र नायक, बंटी परिहार, प्रकाश व्यास, प्रदीप राजपूत आदि शामिल थे।


बताया चुनरी यात्रा का महत्व

समिति द्वारा पिछले 12 सालों से नवरात्रि के मौके पर चुनरी यात्रा निकाली जाती है। जगत जननी मां जगदम्बा को सितारों से जड़ी चुनरी विशेष रूप से प्रिय है। नवरात्रि मेें शहरवासियों की सुख-समृद्धि और विकास के लिए भव्य यात्रा की जाती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: