मधुबनी : स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का व्यापक विरोध, धरना और प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024

मधुबनी : स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का व्यापक विरोध, धरना और प्रदर्शन

Rjd-protest-smart-meter
मधुबनी (रजनीश के झा)। राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड इकाई रहिका के द्वारा प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार यादव के अध्यक्षता एवं राजू पासवान के संचालन और प्रखंड प्रभारी सदाब आजम के उपस्थिति में बिहार सरकार द्वारा लागू किए  गए स्मार्ट मीटर द्वारा गरीबों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी ने कहा कि बिहार में स्मार्ट मीटर लागू करने से लेकर अभी तक किसी भी स्टेक होल्डर से मशवरा नहीं किया गया है क्योंकि सरकार भी मुनाफे की लाभार्थी है। बिहार में लगभग 2.76 करोड़ हाउस होल्ड (मकान) हैं। स्मार्ट मीटर की खराबी के कारण अगर इन सभी उपभोक्ताओं से 100 रूपये भी ज्यादा वसुला जाता है तो कुल लगभग 276 करोड़ कम्पनी को अलग से मुनाफा होगा। पुरे भारत में जितने स्मार्ट मीटर लगाये गये है, उनमें बिहार जैसे गरीब प्रदेश में सर्वाधिक स्मार्ट मीटर लगाये गए है। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में यदि मुख्यमंत्री ही प्राईवेट कम्पनियों के साथ मिल जाए तो जनता का त्राहिमाम करना स्वाभाविक है।


पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से बढ़ा हुआ बिल उपभोक्ताओं के पास आ रहा है। बिजली बिल देने में असमर्थ गरीब और वंचित परिवार के घरों की बिजली काटी जा रही है। अब तो इस तरह के हालात बन गए हैं कि पूरे गांव की ही बिजली काटी जा रही है। बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सीएमडी के द्वारा सभी जिलाधिकारी को बल प्रयोग करके स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है, जो कहीं से उचित नहीं है। इस मामले पर राज्य सरकार या विद्युत विभाग के पदाधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर क्या कारण है कि बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जबरन मीटर लगाने की बातें क्यों की जा रही है। राज्य सरकार कहीं ना कहीं इन कंपनियों के प्रभाव में आकर उपभोक्ताओं और गरीबों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार को देख रही है राज्य सरकार को जनता और जनता के हितों से कोई मतलब नहीं है, और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार कंपनियों के हितों की रक्षा कर रही है।


धरना को जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला नेता सुरेंद्र कुमार चौधरी, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष चरित्र सदा, जिला पार्षद उमर अंसारी, मधु राय, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, भरत पंडित, लड्डू ठाकुर, विकाश कुमार, रामबाबू यादव, राजेश्वर यादव, रेखा देवी, साकेत भगत,मो. प्यारे, नगर अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव, बदरुल हक, सकीला खातून,विपिन कुमार साह,चंद्रपाल मंडल, राजो देवी, सीताराम यादव, मो. मुमतारिज, अशोक यादव, दिलीप यादव, भागवत चौधरी, ललन मंडल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: