सीहोर : पसमांदा मुस्लिम महासंघ और मानव अधिकार मंच ने राष्ट्रपति के नाम दिया एसडीएम को ज्ञापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 अक्तूबर 2024

सीहोर : पसमांदा मुस्लिम महासंघ और मानव अधिकार मंच ने राष्ट्रपति के नाम दिया एसडीएम को ज्ञापन

  • पैगम्बर पर अभद्र टिप्पणी करने और मंदिर को उड़ाने वाले महंत और आतंकी को दे दो फांसी  

Pasmanda-musalman-sehore
सीहोर। पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी कर मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले यूपी के महंत यती नरसिंह धनानन्द सरस्वती और उज्जैन के महाकाल मंदिर सहित राजस्थान मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देकर प्रदेश की कौमी एकता सौहार्द शांति को भंग करने की कोशिश करने वाले जैश ए मोहम्मद के आतंकी कमांडर सलीम अंसारी को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई है। शनिवार को इस संबंध में राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ और राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच एंव दुल्हा बादशाह बाबा दरगाह सर्वधर्म उर्स कमेटी पदाधिकारियों और कार्याकर्ताओं सहित मुस्लिम समाजजनों के द्वारा पसमांदा मुस्लिम महासंघ,मानव अधिकार मंच प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में महामहीम राष्ट्रपति महोदया के नाम का ज्ञापन सीहोर तहसीलदार भारत नायक को दिया गया।


प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान ने कहा की यूपी के महंत यती नरसिंह धनानन्द सरस्वती के द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी की गई है। उनके द्वारा  मुस्लिम समाज कि धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने का कृत किया गया है। मंहत यती नरसिंह धनानन्द सरस्वती के द्वारा एक अक्टुबर को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोहिया नगर में पैगम्बर एवं मानव जाति के कल्याणकारी महापुरुष हजरत मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी की गई है जिस से देश दुनिया के मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओ को ठेंस पहुंची है। उनके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारत लोकतांत्रिक देश है और सभी धर्म संप्रदाय मजहब के लोग मिलकर शांति सौहार्द के साथ रहते है इस तरह की अभद्र टिप्पणी मुस्लिम समाज सहन नहीं करेगा। कुछ इसी प्रकार का कृत करते हुए जैश ए मोहम्मद नाम का आंतकी संगठन प्रदेश की शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है इस संगठन के आतंकी कमांडर सलीम अंसारी के द्वारा बीते दिनों राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन मास्टर को लेटर भेजकर महाकाल मंदिर और राजस्थान मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों के रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाकर बदला लेने की धमकी दी गई है। मुस्लिम पसमांदा समाज राष्ट्रप्रेमी समाज है देश के खिलाफ किसी प्रकार के आंतकबाद का विरोध करता है। दोनों गुनाहागारों को तत्काल फांसी देने की मांग राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ और राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच महामहीम राष्ट्रपति महोदया से करता है। ज्ञापन देने वालों में रिजवान पठान,हाजीउमरजी,जिलाध्यक्ष डॉ इम्तायाज लाला,अजहर बाबा, अमजद लाला,कुतुबुद्दीन शेख, मोहम्मद अली असगर,अनवर बाबा, महमूद अली,बिलाल अहमद, हनीफ ,सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: