गाज़ियाबाद (रजनीश के झा)। आंखों की देखभाल में अग्रणी वरदान सेवा संस्थान के वरदान नेत्र चिकित्सालय में जर्मनी की वीका इंडिया कंपनी ने 45 किलोवाट की सोलर पैनल सिस्टम दान दिया है। वीका इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट गौरव बावा और वीका इंडिया के परिचालन प्रमुख उमंग गुप्ता ने इस पैनल का उद्घाटन किया। वरदान सेवा संस्थान के अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह सिरोही, सचिव विजय शंकर, सहसचिव विपुल कुमार, अशोक कुमार सिंघल, प्रियम आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे। वीका इंडिया के पदाधिकारियों ने बताया कि इस सोलर पैनल से अस्पताल को एक स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत प्रदान करने में मदद मिलेगी। साथ ही इसके संचालन की लागत को कम करने और पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता को घटाना भी आसान होगा। वीका इंडिया के पदाधिकारी गौरव बावा और उमंग गुप्ता ने कहा कि वरदान सेवा संस्थान को सौर पैनल प्रणाली के साथ समर्थन देने में खुशी महसूस हो रही है। इससे सभी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं और भी आसानी से सुलभ होंगी। यह पहल न केवल अस्पताल की ऊर्जा दक्षता को बढ़ाती है, बल्कि हमारे इस विश्वास को भी उजागर करती है कि गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए स्वच्छ ऊर्जा तक पहुँचना अत्यंत महत्वपूर्ण है। अंत में वरदान सेवा संस्थान के सचिव विजय शंकर ने सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि सौर पैनल प्रणाली के कार्यान्वयन से हमें अपने संसाधनों का उपयोग मरीजों की देखभाल में अधिक करने का अवसर मिलेगा, बजाय इसके कि हम संचालन लागत के साथ निपटें।
बुधवार, 30 अक्टूबर 2024
Home
उत्तर-प्रदेश
गाज़ियाबाद : जर्मनी की वीका इंडिया ने वरदान सेवा संस्थान को सोलर पैनल सिस्टम दान दिया
गाज़ियाबाद : जर्मनी की वीका इंडिया ने वरदान सेवा संस्थान को सोलर पैनल सिस्टम दान दिया
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें