पटना : रत्नाकर कुमार, अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत की फिल्म "जानू आई लव यू" का फर्स्ट लुक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

पटना : रत्नाकर कुमार, अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत की फिल्म "जानू आई लव यू" का फर्स्ट लुक

Bhojpuri-film-janu-i-love-you
पटना, (रजनीश के झा)। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत की नई फिल्म "जानू आई लव यू" का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है, जिसने फैन्स के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है। फिल्म को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स और जीतेन्द्र गुलाटी ने प्रस्तुत किया है, जबकि निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। यह फिल्म वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले बन रही है, जो अपनी नई और मनोरंजक फिल्मों के लिए मशहूर है।


फर्स्ट लुक में अक्षरा सिंह का किरदार कई शेड्स में नजर आ रहा है, जो बेहद आकर्षक और मास अपीलिंग है। अक्षरा की दमदार उपस्थिति और उनकी अदाकारी दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है। साथ ही, विक्रांत सिंह राजपूत के साथ उनकी केमेस्ट्री फिल्म को और भी दिलचस्प बना रही है। यह जोड़ी दर्शकों के बीच पहले से ही लोकप्रिय है और इस फिल्म में उनकी केमेस्ट्री एक बार फिर से लोगों का दिल जीतने वाली है। फिल्म "जानू आई लव यू"को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा, "यह फिल्म हमारे बैनर की एक विशेष पेशकश है, जिसमें दर्शकों को एक अनोखी कहानी और मनोरंजन का जबरदस्त मिश्रण मिलेगा। अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत की केमेस्ट्री इस फिल्म की जान है, और दोनों ने अपने किरदारों में जान डाल दी है। हमने फिल्म की हर एक बारीकी पर ध्यान दिया है, चाहे वह कहानी हो, संगीत हो, या तकनीकी पक्ष। हमारा लक्ष्य है कि दर्शकों को एक बेहतरीन अनुभव मिले, और यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को पसंद आए।"


उन्होंने आगे कहा कि "जानू आई लव यू" में मनोरंजन के साथ-साथ एक मजबूत संदेश भी है, जो दर्शकों के दिलों को छू लेगा। दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, और हमें पूरा विश्वास है कि यह उन सभी उम्मीदों पर खरा उतरेगी। फिल्म में केवल अक्षरा और विक्रांत ही नहीं, बल्कि अन्य स्टारकास्ट जैसे अवधेश मिश्रा, रोहित सिंह मातृ, रीना रानी, काजल आनंद पाठक, आस्था सिंह, अनुप कुमार अरोड़ा भी नजर आएंगे। फिल्म की कहानी और निर्देशन अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया है, जबकि राकेश त्रिपाठी और अनुराग मिश्रा ने इसे लिखा है।पी आर ओ रंजन सिन्हा है। संगीत के लिहाज से भी फिल्म काफी समृद्ध है, जिसमें प्रियंका सिंह और मनोज सिंह जैसे मशहूर गायकों की आवाज सुनने को मिलेगी। राजनीश मिश्रा के संगीत निर्देशन में बने गाने निश्चित रूप से चार्टबस्टर होंगे। फिल्म का छायांकन जगमिंदर सिंह हुंदल (जग्गी पाजी) ने की है, जबकि संतोष हरवाड़े  ने इसे एडिट किया है। एम.के. गुप्ता जॉय ने फिल्म के गानों को कोरियोग्राफ किया है, जो देखने में बेहद मनोरंजक होंगे। फिल्म के फर्स्ट लुक ने दर्शकों की दिलचस्पी और उम्मीदों को काफी बढ़ा दिया है। ऐसे में देखना होगा कि फिल्म "जानू आई लव यू" को दर्शकों का किस तरह से रिस्पांस मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं: