मधुबनी : धान अधिप्राप्ति की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 अक्टूबर 2024

मधुबनी : धान अधिप्राप्ति की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक

Rice-purchase-meeting
मधुबनी, 27 अक्टूबर (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कल शनिवार की देर शाम में समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्षा से वर्चुअल माध्यम द्वारा धान अधिप्राप्ति 2024 की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक किया गया। गौरतलब हो कि 1 नवंबर से धान अधिप्राप्ति  प्रारंभ होगा। जिले के किसानों को उनके द्वारा उपजाए गए धान की उचित मूल्य मिल सके इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।इस बार धान क्रय हेतु सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2300 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि कल अभी तक कुल 178 पैक्स का चयन अधिप्राप्ति हेतु कर लिया गया है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शेष पैक्स अथवा व्यापार मंडल का चयन निर्धारित अवधि तक हर हाल में पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में प्रमादी या डिफाल्टर पैक्स का चयन नहीं करें ।उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में ही मिलरों का भी चयन कर ले। जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों को निर्धारित अवधि में उनके खातों में धान क्रय का पैसा चली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ अधिप्राप्ति का कार्य  कार्य किया जाए। उन्होंने कहा किसानों के धान का क्रय पूरी सहजता के साथ हो,यह सुनिश्चित करे कि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक इच्छुक किसानों का निबंधन करना सुनिश्चित किया जाए। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता शैलेश कुमार जिला कृषि पदाधिकारी ललन चौधरी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ-साथ सभी अनुमंडल अधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार  अधिकारी आदि वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: