सुपरस्टार यश कुमार की अपकमिंग फिल्म "हाथी मेरे साथी" 4 अक्टूबर को होगी रिलीज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अक्तूबर 2024

सुपरस्टार यश कुमार की अपकमिंग फिल्म "हाथी मेरे साथी" 4 अक्टूबर को होगी रिलीज

Bhojpuri-film-hathi-mere-sathi
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार यश कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म "हाथी मेरे साथी" 4 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। यश कुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी है। यह फिल्म उनके होम प्रोडक्शन यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच खूब सराहा गया है, और इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इसको लेकर यश कुमार ने कहा, "फिल्म 'हाथी मेरे साथी' मेरे दिल के बेहद करीब है। यह सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें जानवरों और इंसानियत के बीच के रिश्ते को संवेदनशील ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी और वे इसके संदेश को समझेंगे।" उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म उनके होम प्रोडक्शन यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और इसके लिए पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है। यश कुमार ने अपने प्रशंसकों से फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा, "मैं आभारी हूं कि मेरे प्रशंसक हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं और इस फिल्म के लिए भी मुझे उनसे वैसा ही प्यार और समर्थन मिलेगा।"


फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि "हाथी मेरे साथी" एक दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसमें दमदार एक्शन के साथ-साथ जानवरों और इंसानियत के संवेदनशील पहलुओं को बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म में यश कुमार के साथ रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, बालेश्वर सिंह, सूर्या द्विवेदी, और पूजा गुप्ता जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की पटकथा और संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखे हैं, जबकि जहांगीर सैय्यद ने इसकी सिनेमैटोग्राफी की है। फिल्म के एडिटर गुरजंट सिंह हैं, और नृत्य निर्देशन प्रवीण शेलार ने किया है। संगीत मुन्ना दुबे ने तैयार किया है, और गानों के बोल राजेश मिश्रा और शेखर मधुर ने लिखे हैं। गायक आलोक कुमार, प्रियंका सिंह, और जतिंद्र सिंह फिल्म के गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। फिल्म की टीम ने इसे एक खास अनुभव बनाने की कोशिश की है, जिसमें शानदार लोकेशन और जानवरों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण को प्रमुखता से दिखाया गया है। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि "हाथी मेरे साथी" एक अलग विषय पर आधारित फिल्म है, जो दर्शकों को एक नई दृष्टि से रूबरू कराएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: