पटना, 21 अक्टूबर, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार पटना के द्वारा सेवा क्षेत्र के उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण (ए.एस.एस.एस.ई.) पर पायलट अध्ययन को लेकर सोमवार ( 21 अक्टूबर‘ 2024) को कर्पूरी ठाकुर सदन, आशियाना दीघा रोड, पटना में दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन रोशन लाल साहू, उप महानिदेशक ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए उप महानिदेशक श्री साहू ने कहा कि सेवा क्षेत्र रोजगार सृजन का प्रमुख स्रोत है जिससे देश के मानव विकास सूचकांक में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि डेटाबेस में इन उद्यमों का जी.वी.ए., फिक्स्ड कैपिटल, पूँजी निर्माण, श्रम-शक्ति पर आँकड़े संग्रह किये जाएगें। इस पायलट अध्ययन के लिए दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है।उन्होंने कहा कि दूरसंचार, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, वित्त, बीमा, बैंकिंग, आई.टी. आदि तीव्र विकासोन्मुख है और देश के कुल जी.डी.पी. मे लगभग 50 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। उप निदेशक परिमल एवं वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों देवेन्द्र कुमार और मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा अभिषेक गौरव, सहायक निदेशक द्वारा उद्घाटन सत्र का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। थे। अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के बाद निगमित सेवा क्षेत्र का जी.डी.पी. में बढ़ते अनुपात को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने ‘सेवा क्षेत्र के उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण (ए.एस.एस.एस.ई.) पर पायलट अध्ययन किया जा रहा है, जिसमें जी.एस.टी.एन. का उपयोग करते हुए इन उद्यमों का सर्वेक्षण किया जाएगा। इस शिविर में उप क्षेत्रीय कार्यालय, गया के प्रभारी टेक नारायण प्रसाद एवं उप क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर के प्रभारी राजीव कुमार झा और अन्य वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों के अलावे पटना कार्यालय के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, सुधीर कु.झा, रष्मि रंजन, अमिताभ पाठक, कमलेष कु0 गुप्ता, डी.एन. प्रसाद, इन्द्रजीत, जितेन्द्र राय, मंजुषा कुमारी, प्रियंका कुमारी,सुमित कुमार, श्री चंदन कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।
सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
Home
बिहार
पटना : सेवा क्षेत्र के उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण पर दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर
पटना : सेवा क्षेत्र के उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण पर दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें