मधुबनी : बापू के विचारों को आगे बढाते हुये उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अक्टूबर 2024

मधुबनी : बापू के विचारों को आगे बढाते हुये उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। : डीएम

  • गाँधी जयंती के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रमो का हुआ आयोजन,  डीएम अरविन्द कुमार वर्मा सहित जिले के वरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने गाँधी जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण।

Gandhi-jayanti-madhubani
मधुबनी 2 अक्टूबर (रजनीश के झा)। डीएम अरविन्द कुमार  वर्मा सहित तमाम वरीय अधिकारियों  ने  गाँधी जयंती के अवसर पर  मधुबनी स्टेशन परिसर स्थित महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर  माल्यार्पण किया।  डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि बापू का समस्त जीवन ही उनका संदेश है। बापू के आदर्शों एवं उनके विचारों के अनुसरण का हमें संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें बापू के विचारों को आगे बढाते हुये उसे  नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। गाँधी जयंती के अवसर पर उन्होंने  युवाओं से नशे से दूर रहने एवं सकारात्मक सोच के साथ जीवन मे आगे बढ़ने का संकल्प लेने का अपील भी किया।  उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर हम उन्हें भी सादर नमन करते है। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हमे राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लेना चाहिए। जिलाधिकारी सहित उपस्थित सभी वरीय अधिकारियों  ने इस अवसर पर विद्यापति जी एवं बाबा भीम राव अंबेडकर जी की मूर्ति पर भी माल्यार्पण  किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ विधापति पार्क का भी निरीक्षण  किया। उन्होंने कहा कि शहर के इस महत्वपूर्ण जगह पर स्थित विद्यापति पार्क नगरवासियों के लिए एक धरोहर के रूप में है। उन्होंने गाँधी प्रतिमा के पास किये गए कार्यो एवं अंबेडकर जी के प्रतिमा के पास भवन निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया तथा नियमित रख रखाव सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। गाँधी जयंती जे अवसर पर विद्यालयो के पोषक क्षेत्रो में प्रभातफेरी का  आयोजन किया गया, वही विद्यालयो में वादविवाद,निबंध लेखन, चित्रकला आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम शैलेश कुमार, डिप्टी मेयर नगर निगम मधुबनी,एडीएम आपदा संतोष कुमार, उप निदेशक जनसमर्क, परिमल कुमार,डीटीओ शशिशेखरण, एसडीपीओ मुख्यालय , रश्मि, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार,एडीएसओ आशीष अमन, एडिएमओ रजनीश कुमार, सहित कई वरीय अधिकारी,कर्मी एवम सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: