- सीहोर गल्र्स ने सीहोर मिनी को एक तरफा मुकाबले में 2-0 से हराया
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर पूर्व निर्यात निगम के अध्यक्ष और बीएसआई क्लब के चेयरमैन रहे स्वर्गीय प्रमोद पटेल की स्मृति में हर साल की तरह इस साल भी सोमवार से तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का समापन बुधवार को किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों के अलावा खेल संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता की सफलता के लिए फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने एक समिति का निर्माण किया है। जिसमें जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा, मनोज दीक्षित मामा, महेन्द्र शर्मा, आनंद उपाध्याय, कमलेश अग्रवाल के अलावा अन्य को शामिल किया गया है। सोमवार को प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले गए थे। जिसमें सीहोर गल्र्स ने सीहोर मिनी को 2-0 और एक अन्य मुकाबला सीहोर चिल्ड्रन-सीहोर ग्रीन के मध्य 1-1 से बराबरी पर रहा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार से बुधवार तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में चार से अधिक टीम शामिल है। शाम को दो मुकाबले खेले गए थे। इसमें पहला मुकाबला सीहोर चिल्ड्रन-सीहोर ग्रीन के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी पर रही। इसमें सीहोर चिल्ड्रन की ओर से ताहा 1 गोल और सीहोर ग्रीन की ओर से शिवांश ने 1 गोल किया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला सीहोर गल्र्स-सीहोर मिनी के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में सीहोर गल्र्स की ओर से प्रियांजली-माया ने 1-1 गोल किया। अब मंगलवार को सीहोर क्लब-सीहोर रेड एवं सीहोर ग्रीन-सीहोर गल्र्स के मध्य दो मुकाबले खेले जाऐंगे। वहीं बुधवार को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें