- समाज कल्याण विभाग के द्वारा वृद्धजनों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी।
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वाधान में सभी बुनियाद केंद्रों, अनुमंडल कार्यालयों एवं प्रखंडों में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी कार्यालयों के पदाधिकारीगण एवं कर्मीगन ने प्रतिज्ञा भी ली। जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा के निर्देशानुसार सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री आशीष प्रकाश अमन द्वारा वृद्धजनों को पाग और दोपटा पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के द्वारा वृद्धजनों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया साथ ही स्वच्छता के महत्वता के ऊपर भी चर्चा की। यह वृद्धजन सम्मान अभियान अक्टुबर के पूरे माह में चलाया जाएगा जिसमें हर एक दिन विभिन्न प्रखंडों में पेंशन दिवस मनाकर पेंशन संबंधित परेशानियों का निराकरण किया जाएगा। कार्यालय के द्वारा पेंशन दिवस मनाने हेतु तिथिवार रोस्टर तैयार किया गया है जिससे हर एक दिन अलग अलग प्रखंड में आयोजित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें