पटना : ‘रन फॉर यूनिटी’, राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ और परिचर्चा का किया आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

पटना : ‘रन फॉर यूनिटी’, राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ और परिचर्चा का किया आयोजन

Run-for-unity-patna

पटना, 30 अक्टूबर (रजनीश के झा), लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस-31 अक्टूबर’  के मद्देनजर केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) पटना ने पटना में बुधवार (30अक्टूबर) ‘रन फॉर यूनिटी’, राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ और परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि कथाकार शिवदयाल, अतिथि डॉ संजय कुमार, निदेशक अंकुर पब्लिक स्कूल, पटना, पीआईबी पटना के निदेशक आशीष लकड़ा और सीबीसी पटना के प्रमुख संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर सीबीसी-पीआईबी पटना के अधिकारियों, कर्मियों और स्थानीय लोगों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत आशियाना-दीघा में दौड़ लगाई। राष्ट्रीय एकता दिवस पर परिचर्चा के पूर्व सभी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। 


Run-for-unity-patna
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कथाकार शिवदयाल ने कहा कि भारत का हर व्यक्ति सरदार पटेल का ऋणी है क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय एकता की जो नींव रखी, उसी का परिणाम है कि आजादी के पहले टुकडों में बॅटे रियासतों को  आजादी के बाद एकीकृत कर भारत को मजबूत बनाया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की ही देन है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत में हम सांस ले रहें है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की व्यक्तिक्तव और कृतृत्व को नई पीढी को जानना और समझना चाहिए। वहीं, डॉ संजय कुमार, निदेशक अंकुर पब्लिक स्कूल, पटना ने कहा कि भारत के पहले गृहमंत्री और उप-प्रधानमंत्री के रूप में सरदार पटेल ने भारतीय संघ में सैंकड़ों  रियासतों के एकीकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय रियासतों के भारतीय संघ में एकीकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने और रियासतों को भारतीय संघ के साथ जुड़ने के लिये राजी करने हेतु इन्हें "भारत के लौह पुरुष" के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल यदि नहीं होते तो आज देश की जो तस्वीर  है ऐसी नहीं होती। 


सीबीसी पटना के प्रमुख-उपनिदेशक संजय कुमार ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व  पर प्रकाश डाला और कहा कि उन्होंने एक राष्ट्र की परिकल्पना के साथ कई महत्वपूर्ण बदलावों को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल गृह मंत्री के साथ-साथ सूचना और प्रसारण मंत्री भी थे और आजाद भारत में आजाद मीडिया की नींव रखी थी। आकाशवाणी को जहां मजबूत किया था। वहीं समाचार एजेंसियों के गठन में भी अपना योगदान दिया था। इस अवसर पर पीआईबी पटना के निर्देशक आशिष लकड़ा ने कहा कि सरदार पटेल ने देश के लिए जो बलिदान दिया, जो कार्य किए उनके कार्यों को भारतीय जनमानस को जानना और समझना चाहिए। खासकर युवा पीढ़ी को, क्योंकि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखण्डता के लिए जो कार्य किए वह अपने आप में मिसाल है। कार्यक्रम के दौरान जन जागृति कलामंच पटना के कलाकारों ने राष्ट्रीय एकता पर गीत और नाटक की प्रस्तुति की। कार्यक्रम का संचालन सीबीसी के अमरेन्द्र मोहन और धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: