मुंबई : स्विगी और टीम सिंघम अगेन ने सिंगल ऑर्डर में सबसे ज्यादा वड़ा पाव की डिलीवरी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

मुंबई : स्विगी और टीम सिंघम अगेन ने सिंगल ऑर्डर में सबसे ज्यादा वड़ा पाव की डिलीवरी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

Vada-pav-delivery-mumbai
मुंबई (अनिल बेदाग): भारत के अग्रणी ऑन डिमांड कन्वीनियंस प्लेटफॉर्म स्विगी ने बहुप्रतीक्षित फिल्म सिंघम अगेन की टीम के साथ मिलकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। स्विगी ने सिंगल ऑर्डर में सबसे ज्यादा वड़ा पाव डिलीवर करने का रिकॉर्ड बनाया है। सिंघम अगेन टीम, अजय देवगन और रोहित शेट्टी के साथ मिलकर स्विगी ने मुंबई में विभिन्न स्थानों पर सरप्लस फूड डिस्ट्रीब्यूशन के माध्यम से वंचित लोगों को भोजन पहुंचाने वाले एनजीओ रोबिन हुड आर्मी के बच्चों को 11,000 वड़ा पाव की डिलीवरी की।


मुंबई के प्रतिष्ठित एमएम मिठाईवाला के मशहूर वड़ा पाव को स्विगी की तरफ से हाल ही में लॉन्च की गई स्विगी एक्सएल फ्लीट के माध्यम से डिलीवर किया गया। एक्सएल फ्लीट को थोक में फूड डिलीवर करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है। सिंघम स्टाइल में स्विगी ने सिंघम अगेन टीम से हाथ मिलाया और मुंबई में रॉबिन हुड आर्मी से समर्थन प्राप्त विभिन्न स्कूलों में 11,000 वड़ा पाव वितरित किए। इस डिलीवरी का पहला पड़ाव विले पार्ले में एयरपोर्ट हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज था, जहां अजय देवगन, रोहित शेट्टी और स्विगी के सह-संस्थापक फानी किशन ने ऑर्डर रिसीव किया। इसी के साथ स्विगी ने सिंगल ऑर्डर में सर्वाधिक वड़ा पाव डिलीवर करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वड़ा पाव को बांद्रा, जूहू, अंधेरी ईस्ट (चांदीवली एवं चकला), मलाड और बोरिवली में रोबिन हुड आर्मी द्वारा समर्थित स्कूलों में वितरित किया गया। स्विगी के सह-संस्थापक एवं चीफ ग्रोथ ऑफिसर फानी किशन ने कहा, ‘पिछले 10 साल में स्विगी के माध्यम से हमने पूरी मुंबई एवं अन्य शहरों में लाखों वड़ा पाव की डिलीवरी की है। सर्वाधिक वड़ा पाव के सिंगल फूड ऑर्डर का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए हमने सिंघम अगेन से हाथ मिलाया और एक्स्ट्रा लार्ज डिलीवरी की। यह पहल स्विगी की इस प्रतिबद्धता को दिखाता है कि ऑर्डर बड़ा हो या छोटा, हम डिलीवर करने के लिए तैयार हैं। इस पहल ने शानदार सिंघम स्टाइल में मुंबई के मशहूर स्ट्रीट फूड को लेकर लोगों की चाहत का भी उत्सव मनाया है।’


स्विगी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों की फ्लीट स्विगी एक्सएल को लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य बड़े ऑर्डर्स को आसानी से संभालना है। यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में स्विगी एक्सएल ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। अपनी तरह की इस अनूठी पहल ने डिलीवरी की बदलती जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ समाज में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन का लाभ उठाने की दिशा में स्विगी के फोकस को भी दिखाया है। इस रिकॉर्ड के बारे में रोहित शेट्टी ने कहा, ‘वड़ा पाव की रिकॉर्ड डिलीवरी के लिए स्विगी से हाथ मिलाकर हम बहुत खुश हैं। इस डिलीवरी ने बच्चों को बड़ा पाव के साथ-साथ खुशी भी डिलीवर की। सिंघम के बड़े व्यक्तित्व और नैतिकता की तरह ही इस पहल ने भी एक सार्थक लक्ष्य हासिल किया।’ वड़ा पाव का आनंद लेते बच्चों के साथ इस आयोजन को संपन्न किया गया, जो स्विगी और सिंघम अगेन टीम की साझेदारी की सफलता को दिखाता है। स्विगी की रिकॉर्ड ब्रेकिंग डिलीवरी हाल ही में लॉन्च की गई एक्सएल फ्लीट की मदद से ही संभव हो पाई, जिसे बड़े ऑर्डर्स डिलीवर करने के लिए ही खास तौर पर डिजाइन किया गया है। ओमेगा सीकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने इस फ्लीट के लिए इलेक्ट्रिक वाहन बनाए हैं और मूविंग अर्बन टेक्नॉलाजीज लिमिटेड इस फ्लीट का संचालन कर रही है। वड़ा पाव की रिकॉर्ड डिलीवरी का कॉन्सेप्ट हवास प्ले ने तैयार किया था और इसी ने इस कॉन्सेप्ट को एक्जीक्यूट करने की जिम्मेदारी भी संभाली।

कोई टिप्पणी नहीं: