इस देवी गीत को लेकर रितेश पांडेय ने कहा, "मईया के पचरा" मेरे दिल के बहुत करीब है। शारदीय नवरात्र का समय भक्तिमय ऊर्जा से भरा होता है, और इस गीत के माध्यम से मैंने मां दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने की कोशिश की है। यह गीत हर उस भक्त के लिए है जो मां के चरणों में अपना समर्पण अर्पित करता है। मुझे उम्मीद है कि यह गीत श्रोताओं के दिलों में बसेगा और उनकी आस्था को और मजबूत करेगा।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने और शिल्पी राज ने इस गीत को पूरी भावना और समर्पण के साथ गाया है, और मुझे खुशी है कि इसे लोगों का इतना प्यार मिल रहा है। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर यह गीत भक्तों को मां की कृपा का अहसास कराएगा।"
बता दें कि इस गीत को रितेश पांडेय और मशहूर गायिका शिल्पी राज ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि इस अद्भुत गीत के बोल आर आर पंकज ने लिखे हैं। संगीतकार भगवान जी के निर्देशन में इस गीत को एक अद्वितीय पारंपरिक अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। सोना पांडेय ने इस गीत में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया है। इस गीत के निर्देशन की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने संभाली है, जबकि इसका संपादन प्रकाश प्रजापति द्वारा किया गया है। गीत की संकल्पना छोटन पांडे द्वारा की गई है और इसका पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। शारदीय नवरात्र के अवसर पर इस पारंपरिक देवी गीत ने लोगों के बीच एक नई उमंग और भक्ति की भावना जगाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें