- बिना कैलकुलेटर पांच मिनट में हल किए गणित के 100 सवाल, राज्य स्तर पर किया सीहोर का नाम रोशन
सीहोर। पांच मिनट में गणित की 100 मुश्किल पहेलियां को बुझाकर शहर के नन्हे मैथमेटिशियंस ने भोपाल में आयोजित स्टेट लेवल कांपीटीशन में शहर का नाम रोशन किया। स्मार्ट किड्स अबेकस के द्वारा भोपाल के रचना नगर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के कई स्थानों से आए बच्चों ने भाग लिया उसके परिणाम भी उसी दिन घोषित किए गए। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गणित के 100 सवालों को महज 5 मिनट में हल करना होता है जिसमे नगर के बच्चो ने अपनी अपनी कैटेगरी में स्थान प्राप्त किया। शहर के भोपाल नाका स्थित पांच सालों से स्मार्ट किड अबेकस क्लास संस्था की संचालिका श्रीमती शिखा वोरा ने बताया कि कांपीटीशन से स्टूडेंट की कैलकुलेशन, कंस्ट्रेशन और मेमोरी लेवल आंके गए। शहर से कुल 21 बच्चों ने कंपटीशन में सहभागिता की जिसमे से 15 से पुरस्कार प्राप्त किया। इसमें मोक्ष गर्ग, प्रणव मिश्रा , आदित्य पठारिया, माही अग्रवाल, रितिका बरपाते, वरदान राठौर, प्रथमेश वोरा, अभियुक्त मीना, तेजन गेहलोत, माही मेवाडा, आरव पारे, दृष्टि चौधरी, तान्या अग्रवाल, प्रिंस मालविया आदि वर्मा शामिल है। सभी विजेता बच्चो का पुणे में होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। 29 दिसम्बर को सभी चयनित बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें