- माध्यमिक शिक्षा राजस्थान विभाग कर रहा आयोजन
उदयपुर, 26 अक्टूबर (रजनीश के झा)। भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण कल्याणक वर्ष के अवसर पर राजस्थान शिक्षा विभाग भगवान महावीर पर राज्य स्तरीय निबंध स्पर्धा का आयोजन कर रहा है। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान (बीकानेर) के निदेशक आशीष मोदी (आई.ए.एस.) द्वारा 25 अक्टूबर 2024 को जारी आदेशानुसार कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें 1 दिसंबर से 7 दिसम्बर के मध्य यह निबंध लेखन करवाया जाएगा। जैन समाज की संस्था ‘आध्यात्म परिवार’ (सूरत - गुजरात) की माँग पर जारी आदेशानुसार निबंध का विषय- “महावीर स्वामी का जीवन और उनके उपदेश” शीर्षक पर कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को शब्द सीमा 500 व कक्षा 9 से 12तक के विद्यार्थियों को 800 शब्दों में निबंध लिखना होगा। राज्य स्तर पर दो पुरस्कार, जिला स्तर पर एक व प्रत्येक जिले में दस - दस आश्वासन पुरस्कार दिए जाएँगे। जैन समाज द्वारा स्कूलों में प्रतिस्पर्धा आयोजित करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। श्रमण डॉ पुष्पेंद्र ने बताया कि राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता करवाने से विद्यार्थियों में भगवान महावीर प्रभु के सिध्दांतों को वर्तमान पीढ़ी से रुबरू करवाकर शाकाहार - अहिंसा - जल व पर्यावरण संरक्षण व वर्तमान समय में पारिवारिक सदस्यों के बीच प्रेम-स्नेह, भाईचारे का सहयोग बना रहे, आदि उनकी प्रमुख शिक्षाओं से विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें