- खाटू श्याम भजन संध्या में लगाया छप्पन भोग, उमड़ा आस्था का सैलाब
पंडाल में बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। गायक कलाकार नामा और पारीक ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को श्याम भक्ति में लीन कर दिया। सजा दो घर को गुलशन-सा मेरे सरकार आए हैं, मिलोगे मोहन तो बताएंगे कितना प्यार है हमें, मीठे रस से भरियो राधा रानी लागे जैसी प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान पंडाल खाटू नरेश की जय, तीन तीर धारी की जय, हारे के सहारे की जय के घोष से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम के दौरान बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। भजन संध्या में आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान संगठन के अध्यक्ष उत्कृष्ट अग्रवाल ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रसादी वितरण के दौरान संगठन के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश माहेश्वरी, प्रियांशु दीक्षित आदि शामिल थे। जानकारी के अनुसार नव ज्योति संगठन के तत्वाधान में हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर खाटू श्याम भजन संध्या के अलावा सुंदरकांड आदि का आयोजन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें