सीहोर : सजा दो घर को गुलशन-सा मेरे सरकार आए है : भजन गायक अभिषेक नामा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 अक्तूबर 2024

सीहोर : सजा दो घर को गुलशन-सा मेरे सरकार आए है : भजन गायक अभिषेक नामा

  • खाटू श्याम भजन संध्या में लगाया छप्पन भोग, उमड़ा आस्था का सैलाब

Abhishek-nama-sehore
सीहोर। शहर के छावनी नमक चौराहा स्थित नव ज्योति संगठन के तत्वाधान में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। संगठन के द्वारा देर रात्रि को आयोजित भजन संध्या में बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया था। खाटू श्याम भजन संध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर संगठन के द्वारा खाटू श्याम प्रेमी रजनीश अग्रवाल, जयपुर से पधारे अभिषेक नामा, मक्सी के भजन गायक अमित पारिक का समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, भजन गायक संगठन अध्यक्ष  उत्कृष अग्रवाल, भजन गायक अखिलेश माहेश्वरी, संतोष राठौर समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित आदि ने स्वागत सम्मान किया।


पंडाल में बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। गायक कलाकार नामा और पारीक ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को श्याम भक्ति में लीन कर दिया। सजा दो घर को गुलशन-सा मेरे सरकार आए हैं, मिलोगे मोहन तो बताएंगे कितना प्यार है हमें, मीठे रस से भरियो राधा रानी लागे जैसी प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान पंडाल खाटू नरेश की जय, तीन तीर धारी की जय, हारे के सहारे की जय के घोष से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम के दौरान बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। भजन संध्या में आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान संगठन के अध्यक्ष उत्कृष्ट अग्रवाल ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रसादी वितरण के दौरान संगठन के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश माहेश्वरी, प्रियांशु दीक्षित आदि शामिल थे। जानकारी के अनुसार नव ज्योति संगठन के तत्वाधान में हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर खाटू श्याम भजन संध्या के अलावा सुंदरकांड आदि का आयोजन किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: