रेखा से इंस्पायर्ड भोजपुरी सेंसेशन स्वीटी छाबड़ा बनीं "बनारस की पान", गाना हुआ वायरल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024

रेखा से इंस्पायर्ड भोजपुरी सेंसेशन स्वीटी छाबड़ा बनीं "बनारस की पान", गाना हुआ वायरल

Bhojpuri-song-banaras-ki-pan
भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री और सिंगर स्वीटी छाबड़ा ने लंबे अंतराल के बाद अपने फैंस के लिए धमाकेदार गाना "बनारस की पान" लेकर आईं हैं। यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है और अब तक 5 लाखसे अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। गाने को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और यह तेजी से वायरल हो रहा है।


Bhojpuri-song-banaras-ki-pan
पटना (रजनीश के झा) स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि यह गाना उनके दिल के बेहद करीब है और इसे दर्शकों ने जिस तरह से अपनाया है, वह उनके लिए बेहद खास है। गाने में उनकी अदाकारी और डांस की काफी तारीफ हो रही है। स्वीटी छाबड़ा ने कहा, "मुझे इस गाने पर काम करने में बहुत मज़ा आया। 'बनारस की पान' एक बहुत ही खास प्रोजेक्ट है, और मुझे खुशी है कि दर्शक इसे इतना प्यार दे रहे हैं। ये गाना मेरे फैंस के लिए मेरी तरफ से एक तोहफा है, और जिस तरह से इसे लोग पसंद कर रहे हैं, उससे मैं बहुत उत्साहित हूं।" उन्होंने आगे कहा कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में बदलाव आ रहा है, और वह ऐसी परियोजनाओं पर काम करना चाहती हैं, जो कुछ नया और अनोखा पेश करें। आपको बता दें कि गाने के बोल अमर विदेशी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत शिबू देव ने तैयार किया है। गायक सोनी सरगम की आवाज में यह गाना और भी खास हो गया है। गाने का प्रमोशन रंजन सिन्हा द्वारा किया जा रहा है, जो इस गाने के पीआरओ हैं। "बनारस की पान" स्वीटी छाबड़ा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, और फैंस के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: