अलवर में 'शिव नरेश' शोरूम का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024

अलवर में 'शिव नरेश' शोरूम का उद्घाटन

Shiv-naresh-showroom-alwar
दिल्ली और जयपुर इन दो राजधानियों के बीच औद्योगिक नगर अलवर स्थित है। इसे राजस्थान का सिंहद्वार भी कहा जाता है।किसी भी बड़े शहर की तरह आधुनिकता से जुडी हर सुविधा यहाँ उपलब्ध है।हर प्रकार के छोटे-बड़े शोरूम पिछले एक डेढ़ दशक के दौरान यहाँ खूब खुले हैं।इन्हीं शोरूमों की श्रृंखला में कल विजयदशमी के अवसर पर देश-विदेश में ख्याति-प्राप्त शिव-नरेश कम्पनी का भव्य उद्घाटन शिव-काम्प्लेक्स अलवर में हुआ।गौर-तलब है कि किसी औपचारिकता में न पड़कर यह उद्घाटन कम्पनी के पार्टनर ने अपने माता-पिता श्रीमती विद्या सैनी और श्री मनोहर सैनी के कर-कमलों से फीता कटवा कर सम्पन्न कराया और एक मिसाल कायम की। शिवनरेश भारत में स्थित एक स्पोर्ट्स ब्रांड है जिसकी स्थापना 1987 में हुई थी। यह ब्रांड अपने उच्च गुणवत्ता वाले खेल-परिधान और उपकरणों के लिए प्रसिद्ध है और इसने खुद को भारतीय खेल बाजार में पछले तीन दशकों के दौरान एक अग्रणी विक्रेता के रूप में स्थापित किया है। शिवनरेश कई तरह के उत्पादों की पेशकश करता है जिसमें स्पोर्ट्स शूज़, टी-शर्ट, ट्रैकसूट और कई तरह के खेलों जैसे दौड़, फुटबॉल, बास्केटबॉल और अन्य प्रकार के स्पोर्ट्स परिधान शामिल हैं। शिवनरेश ब्रांड अपने अभिनव डिज़ाइन और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए जाना जाता है और देश में खेल प्रेमियों के बीच इसकी अच्छी पकड़ है।

कोई टिप्पणी नहीं: