भगवान श्री राम की स्तुति पर आधारित है टाइटल ट्रैक
फिल्म "राजाराम" का टाइटल ट्रैक भगवान श्री राम की स्तुति पर आधारित है, जिसमें खेसारीलाल यादव अपने विशेष अंदाज में नजर आ रहे हैं। आयुष आनंद ने इस गाने को अपनी सुमधुर आवाज दी है, जबकि कृष्णा बेदर्दी ने इसके लिरिक्स और म्यूजिक तैयार किया है। इस गाने में खेसारीलाल यादव के साथ आयुष आनंद और सपना चौहान भी नजर आ रही हैं। फिल्म के इस गाने ने आते ही दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर दी है।
खेसारीलाल यादव की दमदार परफॉरमेंस
फिल्म के इस टाइटल ट्रैक में खेसारीलाल यादव एक बार फिर अपने दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं, जो फिल्म को खास बनाता है। गाने में खेसारी के साथ-साथ विनोद मिश्रा, दीपक सिंह, केके गोस्वामी और शंभू राणा जैसे कलाकार भी हैं, जिनकी उपस्थिति से फिल्म और भी खास बन गई है। फिल्म के निर्माता पराग पाटिल ने बताया कि “राजाराम” का हर गाना और ट्रेलर दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ है, और फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता भी बढ़ी है। फिल्म को रिलीज करने की तैयारी की जा रही है, ताकि दर्शक इसे छठ पूजा के मौके पर परिवार के साथ देख सके और इसका आनंद उठा सकें।
निर्माण और तकनीकी पक्ष
टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनी इस फिल्म के संगीत का अरेंजर शिशिर पांडे हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान पराग पाटिल ने संभाली है, जिन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में पहले भी कई हिट फिल्में दी हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव के अलावा सपना चौहान, आयुष आनंद, विनोद मिश्रा, दीपक सिंह, केके गोस्वामी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। “राजाराम” के टाइटल ट्रैक के रिलीज होते ही फिल्म की चर्चा और भी जोर पकड़ रही है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि 7 नवंबर को फिल्म सिनेमाघरों में क्या धमाल मचाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें