सीहोर : आज अग्रसेन जयंती के महोत्सव पर निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अक्टूबर 2024

सीहोर : आज अग्रसेन जयंती के महोत्सव पर निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा

  • अग्रवाल पंचायत भवन में जारी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दिया जाएगा पुरस्कार
  • शोभा यात्रा में 18 राजकुमारों को घोडे पर विराजमान किया जाएगा

Agrasen-jayanti
सीहोर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज के तत्वाधान में अग्रसेन जयंती का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं गुरुवार को भव्य शोभा यात्रा शहर के बड़ा बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर से निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में 18 राजकुमारों को घोडे पर विराजमान किया जाएगा। यात्रा में स्पेशल बैंड और गाजे-बाजे रहेंगे। बुधवार को अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इसमें दोपहर को दो बजे बजे लक्की गेम प्रतियोगिता सभी महिलाओं के लिए और रात्रि को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शाम चार बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के बड़ा बाजार स्थित भगवान सत्यनारायण मंदिर से गुरुवार को निकाला जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए महोत्सव के मीडिया प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी के वंशज, अग्रकुल प्रवर्तक व समाजवाद के प्रणेता श्रीश्री 1008 महाराजाधिराज अग्रसेन जी की जयंती महोत्सव गत 24 सितंबर से तीन अक्टूबर तक अत्यंत उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर महोत्सव की शुरूआत सुंदरकांड से की गई थी। इसके पश्चात बच्चों और सभी वर्ग के लिए लक्की गेम, ड्राइंग, कपल गेम, व्यंजन प्रतियोगिता, आनंद मेला, नृत्य प्रतियोगिता, जलवा पूजन के पगलिया बनाना, आर्ट एंड क्राफ्ट, मटकी फोड प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर हाऊजी प्रतियोगिता, महिलाओं और युवतियों को परम्पराओं से जोडऩे के लिए अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसका समापन तीन अक्टूबर को भव्य रूप से किया जाएगा। शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन जी की झांकी आकर्षण का केंद्र 18 राजकुमार घोड़े पर सवार होकर शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे समारोह में समाज जनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील अग्रवाल समाज के अध्यक्ष निलेश जयपुरिया चल समारोह प्रभारी कमलेश अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, कमल अग्रवाल आदि लोगों ने की है।


अग्रवाल समाज प्रबंध समिति आदि का सहयोग

अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। गत दिनों बैठक के दौरान महोत्सव को उत्साह के साथ मनाए जाने के लिए समाज की बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें अग्रवाल समाज प्रबंध समिति, अग्रवाल महिला मंडल, श्री सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट, श्री कृष्ण अग्रवाल पब्लिक ट्रस्ट आदि के पदाधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: