कैमूर : जन सुराज चारों सीटों को जीतने का जज्बा रखती हैं : मनोज भारती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024

कैमूर : जन सुराज चारों सीटों को जीतने का जज्बा रखती हैं : मनोज भारती

  • रामगढ़ से जन सुराज के उम्मीदवार सुशील सिंह कुशवाहा ने नामांकन दाखिल किया, कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती की मौजूदगी में हजारों समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया

Jan-suraj-kaimoor
कैमूर, 25 अक्टूबर (रजनीश के झा)। जन सुराज पार्टी के रामगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी सुशील सिंह कुशवाहा ने नामांकन दाखिल करने के बाद मुंडेश्वरी गेट से अनुमंडल कार्यालय तक पदयात्रा कर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके साथ जन सुराज पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती, पूर्व IPS आर. के मिश्रा भी मौजूद रहे। पदयात्रा के दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे और उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर जन सुराज का समर्थन किया। पूरे शहर को जन सुराज के नारों से इन्होनें गुंजायमान करते हुए जन सुराज को एक ठोस संगठन के रूप में जनता के सामने दर्शाया। हर जगह लोगों के बीच जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों को एक नई उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है। खासकर युवाओं और महिलाओं में जन सुराज पार्टी और उसके प्रत्याशी के प्रति एक नई उत्साह और उम्मीद है। जनता आरजेडी और जदयू दोनों ही पार्टियों से ऊब चुकी हैं और जन सुराज को सही विकल्प के रूप में स्वीकार करना चाहती है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भाई-भतीजावाद और जातिवाद को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। 


सुशील सिंह कुशवाहा ने पदयात्रा कर जन सभा को संबोधीत किया।

सुशील सिंह कुशवाहा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि रामगढ़ की जनता भाई-भतीजावाद से तंग आ चुकी है। एक ही परिवार के लोग रामगढ़ से विधायक और सांसद बन रहे हैं। लेकिन जब रामगढ़ के विकास की बात आती है तो यह परिवार रामगढ़ को ही भूल जाता है। रामगढ़ से जन सुराज पार्टी का संकल्प बेहतर शिक्षा देना और पलायन रोकना है, मेरी प्राथमिकता भी बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है। मैं जमीनी कार्यकर्ता हूं और हमेशा जनता के बीच रहा हूं, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाली 23 नवंबर को रामगढ़ की जनता भाई भतीजावाद करने वाली पार्टियों के मुंह पर तमाचा मारेगी और रामगढ़ से जन सुराज को विजयी बनाएगी। रामगढ़ में सुशील सिंह कुशवाहा की पदयात्रा में शामिल कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती ने रामगढ़ में जन सुराज के उम्मीदवारों पर अपने भाव प्रकट करते हुए कहा कि जो लोग भी जन सुराज के उम्मीदवार चुने गए हैं वो जमीन से जुड़े हुए, स्वच्छ छवि के नेता और नेत्री हैं। हमें ज्ञात है कि हम जनता का पूरा विश्वास जीतने में कामयाब होंगे और दावा ठोंकते हुए कहा कि चारों सीटों को जीतने का जज्बा रखते हैं। उन्होनें पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारी लड़ाई किसी से नहीं है, हमें विश्वास है की जनता हमारे साथ है। साथ ही आर. के. मिश्रा ने भी अपने विचारों को रखते हुए कहा कि मैं रामगढ़ को भली भांति जानता हूँ क्योंकि  35 वर्ष पूर्व मैं इस जिले का पहला एस.पी रहा हूँ। मैं यह समझता हूँ कि जो जन सुराज ने अपना प्रत्याशी चुना है वो कर्मठ है, गरीबों को सुनने वाला है और सभी वर्गों के लोगों का ख्याल रखते है और जो 35 वर्षों से राजनीतिक जमींदारी चलती आ रही है उसका अब अंत होना चाहिए। हमारा राजनीतिक लक्ष्य यह है की परिवारवाद का खात्मा हो और एक गरीब का बेटा इस बार विधायक बनकर विधानसभा में जाएँ और कैमूर और रामगढ़ की समस्याओं का समाधान करे।

कोई टिप्पणी नहीं: