- आज खेली जाएगी चौथी राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता
मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि एसोसिएशन के तत्वाधान में लगातार चौथी बार राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार से आरंभ होने वाली इस प्रतियोगिता में सीहोर जिले के अलावा उज्जैन, देवास, हरदा, रीवा, जबलपुर, टिमरनी, राजधानी भोपाल आदि के करीब 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल रहेंगे। प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए कोच लखन ठाकुर के नेतृत्व में करीब 35 सीहोर के खिलाडिय़ों ने सात दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वहीं गत वर्ष 2021 में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में सीहोर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 25 पदक हासिल किए थे, इस साल भी करीब 35 खिलाडिय़ों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें